Breaking News featured देश

अमरनाथ यात्रा पर होने वाला था बड़ा हमला, भारतीय सुरक्षाबलों ने कर दिया नाकाम

leftinent genaral KJS Dhillan अमरनाथ यात्रा पर होने वाला था बड़ा हमला, भारतीय सुरक्षाबलों ने कर दिया नाकाम

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने अमरनाथ यात्रा पर होने वाले बड़े हमले को रोक दिया है और इसी के साथ भारतीय सेना ने कहा है कि पाकिस्तान की आर्मी आतंकी गतिविधियों में शामिल है जिसे भारततीय बर्दाश्त नहीं करेंगे। एक पत्रकार वार्ता के दौरान सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने बताया कि अमरनाथ यात्रियों पर स्नाइपर से हमले की कोशिश की गई, लेकिन सुरक्षाबलों ने इसे पूरी तरह विफल कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि पाक आर्मी लगातार कश्मीर में शांति भंग करना चाह रही है और इसके एवज में वो भारत में आतंकी दाखिल कराने के मूड में है। कई बार सर्च ऑपरेशन के दौरान बारूदी सुरंगों का भी पता चला लेकिन उनके सभी प्रयास विफल कर दिए गए। सेना के अधिकारी ने कहा कि कश्मीर में घाटी में स्थिति सुधरी है और आतंकियों की संख्या में भी कमी आई है।

‘मेरी सभी माताओं बहनों से गुजारिश है। ध्यान दें कि अगर आपका बच्चा 500 रुपये लेकर पत्थर फेंकता है तो वह कल का आतंकी है। पकड़े या मारे गए आतंकियों में से 83 प्रतिशत ऐसे ही हैं। अमरनाथ के रास्ते में दूरबीन के साथ स्नाइपर राइफल भी बरामद की गई।’ – लेफ्टिनेंट जरनल केजेएस ढिल्लन

इसके बाद जम्मू और कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, ‘आतंकी जम्मू कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश करते रहते हैं लेकिन हमारे सुरक्षाबलों ने उन्हें नाकाम कर दिया। हम चाहते हैं कि कश्मीर के युवा हमारी सहायता करें और आतंकवादियों की मदद न करें और उनके मां बाप भी उन्हें सही दिशा दिखाएं। जो लोग मिलिटेंट्स के साथ मिल गए हैं वे भी अपने परिवार के पास वापस लौट जाएं।’

Related posts

प्रधानमंत्री मोदी देश के नाम संदेश में बोले यंग जनरेशन न्यू इंडिया के निर्माण में जुटेगा

Trinath Mishra

पाकिस्तान परमाणु हथियार छोड़ने को तैय्यार है लेकिन भारत को भी छोड़ना होगा: इमरान

bharatkhabar

राजीव खंडेलवाल को अपना ही मजाक पढ़ा भारी, एक्ट्रेस ने छोड़ा शो!

mohini kushwaha