featured देश

शशि थरूर, संजय झा समेत कई लोगों ने स्नैपचैट डॉग फिल्टर के साथ डाली फोटो

congress, aib, snapchat, dog meme controversy, shahi tharoor, minister, dog filter

AIB स्नैपचैट डॉग फिल्टर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह विवाद सामने आने के बाद कई नेताओं ने अपना फोटो डॉग फिल्टर के साथ पोस्ट की है। कांग्रेस नेता शशि थरूर, संजय झा के साथ साथ अब तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने भी अपना फोटो डॉग फिल्टर के साथ पोस्ट किया है। अपनी फोटो पोस्ट करने के बाद संजय झा ने लिखा है कि वह कुत्तों को बहुत पसंद करते हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने लिखा था कि वह डॉग फिल्टर चैलेंज ले रहे हैं। यह सब वह उन लोगों को दिखाने के लिए कर रहे हैं जिन्होंने इसे ट्रोल किया है।

congress, aib, snapchat, dog meme controversy, shahi tharoor, minister, dog filter
shahi tharoor

बता दें कि फिल्टर को पीएम मोदी के साथ जोड़ते हुए एआईबी ने पीएम मोदी का मजाक उड़ाया था। लेकिन काफी लोग ऐसे थे जिन्होंने इसे नापसंद किया था। तन्मय भट्ट द्वारा पीएम मोदी की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने के कारण वह मुश्किलों में फंस गए हैं। तन्मय ने पीएम मोदी के एक हमशक्ल को फोटो को पोस्ट किया है। जोकि रेलवे स्टेशन पर पीएम मोदी के साथ हैं। तन्मय भट्ट ने इस फोटो में स्नैपचैट के एक डॉग फिल्टर को भी इस्तेमाल किया है।

मुंबई के साइबर सेल ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। वही पोस्ट करने के बाद ट्वीटर पर उन्हें ट्रोल होने के बाद तन्मय ने यह तस्वीर डिलीट कर दी थी। हालांकि ट्वीट कर उन्होंने कहा है कि वह अपना मजाक जारी रखेंगे। और जरूरत पड़ी तब वह डिलीट करेंगे। उन्होंने कहा है कि आप क्या सोचते हैं उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता है। वही जानकारी के लिए बता दें कि तन्मय ने दो मिनट के स्नैपचैट वीडियो पोस्ट की थी। इसमें उन्होंने क्रिकेट के भगवार कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था।

Related posts

लखनऊः राजनाथ सिंह करेंगे स्व. लालजी टंडन की प्रतिमा का अनावरण, देखें तैयारियां

Shailendra Singh

…ईरान का प्रधानमंत्री मोदी को सलाम (वीडियो)

bharatkhabar

ग्रेनेड़ हमला में छह घायल, आतंकी ठिकाना ध्चस्त

Rajesh Vidhyarthi