बिज़नेस

जीएसटी पर कांग्रेस के नेता अजय माकन ने साधा निशाना

congress, ajay makan, gst, narendra modi, arun jailty, finance minister

नई दिल्ली। कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का दावा करने वाली मोदी सरकार ने जीएसटी लागू करके व्यापारी-आम जनता की कमर तोड़ दी है।

196da649 1ebe 46ad bf74 10a2826b1532 जीएसटी पर कांग्रेस के नेता अजय माकन ने साधा निशाना

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन की अगुवाई में जीएसटी के वर्तमान स्वरूप के विरोध में 18 जुलाई (मंगलवार) को संसद पर प्रदर्शन करने की तैयारियों को लेकर जिलावार बैठकों के दौर में शनिवार को आखिरी चरण में तिलक नगर, चॉदनी चौक, आदर्श नगर, महरौली व बदरपुर जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा बैठकें की गईं।

आपको बता दें कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कांग्रेंस नेता अजय माकन ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने जीएसटी को इतने गलत तरीके से बनाया व लागू किया है जिसमें सिर्फ और सिर्फ अपने उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि जीएसटी के कारण आज लघु व छोटे-छोटे उद्योग धंधे बंद हो गए हैं, जिसके कारण बेरोजगारी बढ़ रही है।

माकन ने कहा कि कहां तो भाजपा ने प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, परंतु तीन साल के शासन के बाद नये रोजगार देने की तो बात दूर, उल्टे जो गरीब लोग रोजगार कर रहे हैं उनका भी रोजगार मोदी सरकार की गलत नीतियों व जीएसटी के कारण छिनते जा रहे हैं।

Related posts

पीएम ने तेल और गैस के अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों और CEO के साथ बैठक की

mahesh yadav

एयर इंडिया की तेल सप्लाई ठप, तेल कंपनियों पर है 4,500 करोड़ बकाया

Trinath Mishra

सुरेश प्रभु ने की रेलवे के एकीकृत मोबाइल एप सहित कई यात्री सुविधाओं की शुरुआत

Srishti vishwakarma