featured दुनिया देश

गृहमंत्री राजनाथ सिंह और महबूबा मुफ्ती की मुलाकात में क्या रहा खास

pakistan, china interfering, kashmir, rajnath singh, mahbooba mufti

शनिवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह से जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मुलाकात की है। उन्होंने राजनाथ सिंह से कश्मीर मुद्दे पर चीन की बीच में आने पर चर्चा की है। उनका कहना है कि हिंसा फैलाने के लिए आतंकियों को पाकिस्तान से फंड और हथियार मुहैया कराए जाते हैं, यह साबित भी हो चुका है। उन्होंने कहा है कि सीमा में घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान सेना आतंकियों की सहायता करती है। महबूबा मुफ्ती ने 10 जुलाई को अनंतनाग जिले में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के बारे में गृहमंत्री से बात की है। उन्होंने कश्मीर की स्थिति के बारे में राजनाथ सिंह को जानकारी दी है।

pakistan, china interfering, kashmir, rajnath singh, mahbooba mufti
rajnath singh and mahbooba mufti

गृहमंत्री राजनाथ सिंह और महबूबा मुफ्ती के बीच मुलाकात करीब 30 मिनट तक चली है। इस बीच दोनों नेताओं के बीच सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। सुरक्षा के लिहाज से दोनों नेताओं के बीच अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा के मुद्दे पर बात हुई। दोनों नेताओं ने अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले पर जांच की दिशा और प्रगति के मुद्दे पर भी बातक की गई है। मुफ़्ती ने कहा, ‘कश्मीर में हम लॉ एन्ड ऑर्डर की लड़ाई नहीं लड़ रहे है। जब तक पूरा मुल्क, राजनीतिक दल साथ नहीं देते तब तक यह जंग नहीं जीत सकते है।’

मुफ़्ती ने कश्मीर में हालात बिगाड़ने के लिए बाहरी ताकतों को जिम्मेदार ठहराया है। जम्मू कश्मीर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है। इस दौरान मुफ़्ती और राजनाथ के मध्य अमरनाथ हमले के बाद उपजे हालात पर विस्तृत चर्चा हुई। जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग में अमरानाथ यात्रियों पर हुए हमले के बाद केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की महबूबा सरकार गंभीर हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं ने मिलकर घाटी में लगातार बढ़ रही हिंसक घटनाओं पर चर्चा की।उल्लेखनीय है कि सोमवार शाम को अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले में 7 श्रद्धालु मारे गए थे और 19 घायल हुए थे।

Related posts

महाभारत के कलाकारों के बीच छिड़ी महाभारत, वाद विवाद जारी

Aditya Gupta

भारत ने देश में टीबी के इलाज और उसके उन्मूलन के लिए विश्व बैंक के साथ 400 मिलियन डॉलर का ऋण समझौता किया

bharatkhabar

अफगानिस्तान को मिलने वाली गेहूं की पहली खेप को सुषमा ने दिखाई हरी झंडी

Breaking News