देश

आग से तीन मंजिला इमारत जलकर खाक

fire, three flor building, police, mumbai, damkal vibhag

धुलिया शहर के पेठ संभाग में आग में तीन मंजिला एक इमारत जलकर खाक हो गई है। इमारत में आग लगते देख लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने दो से ढ़ाई घंटे के ज्यादा परिश्रम के बाद आग पर नियंत्रण किया। लेकिन तब तक लकड़ी से बनी यह पुरानी तीन मंजिला इमारत जलकर राख हो गई।

fire, three flor building, police, mumbai, damkal vibhag
fire in buildinga

अग्निकांड की शिकार यह इमारत काफी पुरानी थी। इसमें कोई रहता नहीं था। हालांकि कुछ लोग इमारत में डेरा डाले हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इमारत की पहली मंजिल पर अजय गिंदोड़िया नामक व्यापारी का गणेश ट्रेडर्स नामक दुकान है। दुकान मालिक को जैसे ही इमारत में आग लगने की जानकारी मिली, उन्होंने अग्निशमन बल को सूचित कर दिया।

दुकान मालिक के अनुसार आग से लगभग 12 लाख का नुकसान हुआ है। जिस इमारत में आग लगी थी उसकी बगल से इलेक्ट्रिक तार जाने से की वजह से आग ने विकराल रूप धर लिया था। स्थानीय पुलिस ने इमारत में लगी आग का मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बहरहाल, इमारत में आग कैसी लगी यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है।

Related posts

CCI कल सार्वजनिक खरीद और प्रतिस्पर्धा कानून पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करेगा

mahesh yadav

किसान आंदोलन ने फिर पकड़ा तूल, पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल ने लौटाया पद्म विभूषण

Trinath Mishra

आगामी डेढ़ सालों में 12000 स्कूली कमरों का निर्माण कराएगी दिल्ली सरकार

Ankit Tripathi