यूपी

शिक्षकों को नहीं पता अपने अधिकारियों का नाम, टेस्ट में बच्चे और अध्यापक हुए फेल

teachers, names of officers, children and teachers, test fail, student

हरदोई। जिले में प्राथमिक विद्यालयों की हालत अब और भी ज्यादा खराब हो गई है। विद्यालयों की हकीकत जानने के लिए जब भारत खबर की टीम प्राथमिक विद्यालय मढ़िया फकीरनपुर बावन ब्लाक के एक विद्यालय में गई तो पता लगा कि पट्ट में अधिकारियों के नाम गलत लिखे हुए हैं। यहां तक की डीएम और एसपी का नंबर भी गलत था।

teachers, names of officers, children and teachers, test fail, student
school of hardoi

आगे बात करें तो पढ़ने वाले बच्चों को जनरल नॉलेज में जिले के अधिकारी  के नाम नहीं पता। हद तो तब हो गई जब वहां के पढ़ाने वाली अध्यापिका को भी अधिकारियों के नाम नहीं पता वहीं स्कूल में खाने की व्यवस्था भी बिल्कुल खराब थी खाना घटिया क्वालिटी का बना हुआ था। हेडमास्टर छुट्टी पर थे दोनों सहायक अध्यापिका विद्यालय चला रही थी बच्चे अखिलेश सरकार मे दोनों सहायक अध्यापिका विद्यालय चला रही थी

। जहां योगी सरकार ने विद्यालय में अखिलेश सरकार द्वारा जो झोले बच्चो के वितरण के लिए दिए गए थे उन पर सरकार ने रोक लगा कर पुनः नए झोले बांटने का आदेश दिया था लेकिन अखिलेश सरकार वाले पुराने झोले ही छात्रों को बांट दिए गए अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि योगी का आदेश दरकिनार कर के अध्यापक और अधिकारियों ने अपनी मनमानी की है वही बड़े स्तर पर मिड डे मील में भी गड़बड़ी हो रही है लेकिन उच्च अधिकारी जान कर भी अनजान बने हुए

Related posts

दिल्ली देहरादून हाईवे पर लगे कश्मीरियों के खिलाफ होर्डिंग

kumari ashu

गृहमंत्री राजनाथ के बयान के बाद हटाए गए विवादित पोस्टर

kumari ashu

कोरोना में दिवंगत पत्रकारों के परिवार को मिलेगी आर्थिक मदद, कल सीएम देंगे सहायता

Aditya Mishra