उत्तराखंड

कार की टक्कर से कांवड़िया घायल, कांवड़ियों ने लगाया जाम

accident, kanwad yatra, haridwar, shiv bhakt, car accident, kannwadiya injured

हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र में कार की टक्कर से कांवड़िये के घायल होने पर गुस्साए शिव भक्तों ने सड़क पर जाम लगा दिया। इस दौरान काफी देर तक हंगामा होता है। यही नहीं एक पुलिसकर्मी से भी लोगों ने धक्का-मुक्की की। बड़ी मुश्किल मामला शांत किया गया। घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे की है। जब बहादराबाद की ओर से आ रही कार ने दिल्ली पब्लिक स्कुल दौलतपुर के पास अनुज कुमार पांडे पुत्र ओमकार पांडे निवासी सतीपुर फेस दो थाना राजेंद्र पार्क गुड़गांव हरियाणा को टक्कर मार कर घायल कर दिया।

accident, kanwad yatra, haridwar, shiv bhakt, car accident, kannwadiya injured
kanwad yatra

वह हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को रुड़की अस्पताल भिजवाया है। इस दौरान चालक कार लेकर भाग गया। लेकिन तब तक कांवड़ियों का गुस्सा सांतवें आसमान तक पहुंच गया था। गुस्साएं कांवड़ियों ने सड़क पर जाम लगा दिया। कांवड़ियों ने पुलिस से कार चालक की गिरफ्तारी की मांग की। वही पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने एक नही सुनी। इसी बीच किसी कांवड़िये ने एक पुलिसकर्मी के साथ धक्का-मुक्की कर दी। सूचना पर रानीपुर कोतवाली पुलिस, ज्वालापुर कोतवाली पुलिस, बहादराबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कावड़ियों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इस दौरान करीब एक घंटे तक सड़क पर यातायात अवरुद्ध रहा। चिकित्सकों ने घायल शिव भक्त को उपचार के बाद छुट्टी दे दी।

Related posts

सीएम रावत ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

Rani Naqvi

अल्मोड़ा पहुंचे सैनिक कल्याण मंत्री, बोले- सैनिकों की हितैसी नहीं रही कांग्रेस

Rahul

अल्मोड़ा:  रोडवेज वर्कशाप में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, सरकार पर लगाए वादाखिलाफी के आरोप

Saurabh