featured देश

राम माधव: पश्चिम बंगाल में हिंसा के लिए ममता जिम्मेदार

pradeep report 2 राम माधव: पश्चिम बंगाल में हिंसा के लिए ममता जिम्मेदार

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के उत्‍तर पूर्व मामलों के प्रभारी राम माधव ने पश्चिम बंगाल में बिगड़े हालात के लिए मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के आरोप का जवाब देते हुए हिंसा के लिए ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। दरअसल बंगाल में बसीरहाट हिंसा पर केंद्र और राज्य के मध्य आरोप-प्रत्यारोप लगातार जारी है।

pradeep report 2 राम माधव: पश्चिम बंगाल में हिंसा के लिए ममता जिम्मेदार
राम माधव रविवार ने कहा, ‘आज जो भी कुछ प्रदेश में हो रहा है, उसके लिए तृणमूल कांग्रेस खुद जिम्‍मेदार है।’
दरअसल पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना स्थित बशीरहाट में सोशल मीडिया पोस्ट से प्रारम्भ हुए दंगे के बाद से तनाव अभी भी बरकरार है। भाजपा ने बशीरहाट हिंसा के विरोध में रैली का आयोजन किया था। इस बीच अचानक गोली चल गई जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान एक भाजपा नेता की मौत हो गई। भाजपा ने अपने नेता की हत्या के लिए टीएमसी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है। वहीं तृणमूल कांग्रेस की ओर से शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मामले की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं।

इंडिया फाउंडेशन प्रतिनिधिमंडल तय समय पर चीन जायेगा

वहीं दूसरी तरफ चीन के वीजा प्रकरण पर राम माधव ने कहा, ‘चीन द्वारा सुरक्षा सलाह जारी करने पर हमारे सरकार द्वारा कूटनीतिक स्तर पर नियंत्रित किया जाएगा। सब कुछ सरकार द्वारा हल कर लिया जाएगा।’
राम माधव ने कहा, ‘यह मामला अब खत्म हो गया है। ‘इंडिया फाउंडेशन’ प्रतिनिधिमंडल तय समय पर चीन जायेगा।’
दरअसल ‘इंडिया फाउंडेशन’ के शोधार्थियों को वीजा न दिये जाने के मामले का चीन का खंडन शनिवार को सामने आया था। चीन के दूतावास ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि फाउंडेशन के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को शंघाई में फुदान यूनिवर्सिटी के दौरे के लिए वीजा दिया गया है।

Related posts

सोनिया गांधी को लिखा गया पत्र, कांग्रेसियों के शराब सेवन से जुड़ा है मुद्दा   

Shailendra Singh

भारत रूस के बीच परमाणु उर्जा समझौते पर टिकी दुनिया की नजर

Rani Naqvi

सपा विधायक बोला भाजपा समर्थित दुकानदारों से न खरीदें सामान, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

bharatkhabar