featured Breaking News देश

आईएस के वीडियो में बाटला हाउस एनकाउंटर का गुनहगार

ISIS आईएस के वीडियो में बाटला हाउस एनकाउंटर का गुनहगार

नई दिल्ली। विश्व के खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस ने हाल में एक नया वीडियो जारी किया था, इस वीडियो इंडियन मुजाहिदीन के दो आतंकियों की पहचान हो गई है। खबर के अनुसार वीडियो में नजर आ रहे आतंकियों का संबंध बाटला हाउस मुठभेड़ से बताया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो में नजर आ रहा एक संदिग्‍ध आतंकी आतंकी अबु राशिद है और दूसरे आतंकी का नाम मोहम्‍मद साजिद है। राशिद बटला हाऊस एनकाउंटर के बाद से फरार है जबकि साजिद अहमदाबाद और जयपुर ब्‍लास्‍ट में शामिल था। दोनों संदिग्‍ध आतंकी साल 2008 के बाटला हाऊस कांड के बाद से फरार चल रहे हैं।

अब इस पूरे मामले के उजागर होने के बाद सियासत भी जोरों पर है भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वीडियो में दिखाई दिए जाने वाले आतंकी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह इस बात का प्रमाण है कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में तुष्टीकरण को राष्ट्रीय सुरक्षा से ज्यादा तरजीह दी।

पार्टी की तरफ से कहा गया कि बाटला हाउस मुठभेड़ में दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन चंद्र शर्मा शहीद हो गए थे और दो आतंकवादी मारे गए थे। लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पुलिस अधिकारी की शहादत की बजाय आतंकवादियों की मौत पर, बकौल कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद‘रात भर रोए थे’। उस दौरान कांग्रेस नेताओं ने तुष्टीकरण की राजनीति में राष्ट्रीय सुरक्षा को ताक पर रख दिया था।

बाटला हाउस एनकाउंटर को आधिकारिक तौर पर ऑपरेशन बाटला हाउस के नाम से भी जानते हैं। 19 सितंबर 2008 को दिल्ली के जामिया नगर इलाके में इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में एक आरोपी गिरफ्तार हुआ था। एनकाउंटर का नेतृत्व कर रहे दिल्ली पुलिस निरीक्षक मोहन चंद शर्मा इसमें शहीद हुए थे। इस मुठभेड़ में शामिल दो आतंकी फरार हो गए थे। मुठभेड़ के दौरान हुई गिरफ्तारियों पर काफी राजनीति भी हुई थी।

Related posts

रेलवे ने काटा 1 हजार साल आगे का टिकट भरना होगा जुर्माना

mahesh yadav

यूपी: 29 सितंबर को मेरठ से चुनावी बिगुल फूकेंगी प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस ने शुरू की तैयारियां

Saurabh

Kolhapur Violence: कोल्हापुर हिंसा के बाद अब पुलिस एक्शन, 36 लोग गिरफ्तार, इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू

Rahul