दुनिया featured

G20 समिट में दूसरे दिन विश्व के शीर्ष नेताओं से मिले पीएम मोदी

महिला 5 G20 समिट में दूसरे दिन विश्व के शीर्ष नेताओं से मिले पीएम मोदी

नई दिल्ली। जर्मनी के हैम्बर्ग में चल रहे जी20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन पीएम मोदी ने विश्व के कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान इटली के प्रधानमंत्री पाओलो जेंटिलोनी के अलावा दक्षिण कोरिया से भी इस मसले पर बातचीत की।

महिला 5 G20 समिट में दूसरे दिन विश्व के शीर्ष नेताओं से मिले पीएम मोदी

ट्रंप और पुतिन के बीच भी हुई वार्ता

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति के बीच हुई पहली मुलाकात में सीरिया मुद्दे पर बातचीत हुई। दोनों नेताओं की करीब एक घंटे की बातचीत में सीरिया को लेकर दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम पर सहमति बन गई है। दक्षिणी पश्चिमी सीरिया में संघर्ष विराम रविवार से लागू कर दिया जाएगा। इस समझौते में जॉर्डन भी शमिल है।
इटली और ब्रिट्रेन के नेताओं के साथ की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स देशों की बैठक में आतंकवाद से लड़ने की अपील की है। ब्रिक्स देशों की बैठक में पीएम मोदी ने सभी नेताओं से एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाने को कहा तथा पीएम मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल सभी नेताओं से कहा कि वह दुनिया की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने का नेतृत्व करें।

साथ ही आतंकवाद को पनाह देने वाले देशों के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे देशों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए जो आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं। पीएम मोदी ने जी-20 देशों से आतंकवाद के लिए लड़के ने अपनी की है। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद प्रयोजित करने वालों पर सामूहिक रूप से कार्रवाई होनी चाहिए।

Related posts

जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण समाप्त करो! सर्वदलीय संघर्ष समिति लगातार 3 सालों से कर रही है प्रदर्शन

Neetu Rajbhar

पाक ने तोड़ा सीजफायर, बालाकोट और मेंढर में एलओसी पर फायरिंग

shipra saxena

अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर लोगो ने श्रम दान कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया

Mamta Gautam