बिज़नेस

आईफोन 7 के लांच के बाद भी एपल के राजस्व में कमी

iphone आईफोन 7 के लांच के बाद भी एपल के राजस्व में कमी

न्यूयार्क। एपल द्वारा सितंबर में नए आईफोन 7 को बाजार में उतारने के बावजूद इस फोन की बिक्री में पहली बार सालाना स्तर पर कमी देखी गई है। एक अध्ययन में यह जानकारी मिली है। इस अध्ययन में बताया गया है कि भारत स्मार्टफोन के बड़े बाजार के रूप में उभर रहा है और एपल को यहां अपना कारोबार बढ़ाने के लिए गंभीरता से सोचना चाहिए। मार्केट रिसर्च फर्म केनलिस की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर स्मार्टफोन की बिक्री बढ़ने (5 फीसदी की बढ़ोतरी) के बावजूद एपल की चीन में बिक्री घट रही है। केनलिस के शोध विश्लेषक जेसी डिग का कहना है, “आईफोन 6 की लांचिंग के बाद चीन में एपल के स्मार्टफोन की बिक्री आसमान छूने लगी थी। लेकिन अब कंपनी उस गति को बरकरार रखने में भी कामयाब नहीं हो पा रही है। हुवेई, ओप्पो और वीवो कम कीमत में ज्यादा दमदार स्मार्टफोन दे रही है, जिसके कारण एपल की बिक्री घटी है।”

iphone

विश्लेषक ने एपल से आई फोन में नए फीचर्स जोड़ने की सलाह दी है, जैसे वाटर प्रूफ या वायरलेस चार्जिग जैसे फीचर। उनका कहना है कि अगर एपल को बाजार में टिकना है कि उसे इन क्षेत्रों पर ध्यान देना ही होगा। केनलिस का कहना है कि एशिया प्रशांत क्षेत्र (ग्रेटर चीन क्षेत्र को छोड़कर) में 2016 में स्मार्टफोन की बिक्री में 13 फीसदी का इजाफा हुआ है। जाने माने शोध विश्लेषक ईशान दत्त का कहना है, “2016 में भारत और फिलिपिस में स्मार्टफोन का बाजार काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और दोनों देशों की सालाना वृद्धि दर क्रमश: 21 और 26 फीसदी होने की उम्मीद है।” वे आगे कहते हैं, “इन बाजारों में अभी काफी कम लोगों के पास स्मार्टफोन है, इसलिए यहां फोन कंपनियों के लिए काफी अवसर है।”

 

Related posts

खरीदना चाहते है 20000 ​की रेंज में नया फोन तो देखिए स्मार्टफोन की लिस्ट के साथ उनके फीचर्स और कीमत

Trinath Mishra

असमः 22 दिन से बंद पड़े एटीएम में चूहों ने कुतरे 12 लाख रूपयों के नोट,17 लाख बचे

mahesh yadav

मंदी से घबराने की जरूरत नहीं, देश की जनता के लिए सीतारमण ने की ये घोषणाएं

Trinath Mishra