featured Breaking News दुनिया देश

इजरायल में भारतीय समुदाय के लोगों को पीएम मोदी ने दी सौगात

hfgddvb इजरायल में भारतीय समुदाय के लोगों को पीएम मोदी ने दी सौगात

पीएम मोदी इन दिनों अपनी इजरायल की यात्रा में व्यस्त चल रहे हैं। वही पीएम मोदी की यह यात्रा कई मायनों में अहम मानी जा रही है। इजरायल के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेल अवीव में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने इजरायल में रह रहे भारतीयों के लिए तीन नई सौगातों का ऐलान भी किया है। जब पीएम मोदी भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे थे तो उनके साथ इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी मौजूद थे।

hfgddvb इजरायल में भारतीय समुदाय के लोगों को पीएम मोदी ने दी सौगात

जानकारी के अनुसार पीएम मोदी ने इजरायल में भारतीय नागरिकों की ओसीआई कार्ड (ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया) की मांग मान ली है। पीएम मोदी ने कहा कि अब इजरायल में सभी भारतीय मूल के लोगों को यह कार्ड मिल सकेगा, भले ही वे सेना का हिस्सा रहे हों। प्रधानमंत्री ने कहा कि, ‘मैंने सुना है कि यहां के भारतीय समुदाय को ओसीआई कार्ड नहीं मिलता है, लेकिन अब तो बात दिल से दिल के रिश्ते की है तो हम कागजों पर निर्भर नहीं रह सकते हैं’

बता दें कि इजरायल में हर नागरिक के लिए सेना का प्रशिक्षण अनिवार्य है, जबकि भारत में गृह मंत्रालय के नियमों के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति सेना में योगदान दे चुका है तो उसे ओसीआई कार्ड नहीं मिलता है। इसको लेकर इजरायल का भारतीय यहूदी समाज लंबे समय से मांग कर रहा था। संबंधित मामले में पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए इजरायल में सांस्कृतिक समिति की कमी महसूस की जा रही थी, इसलिए बहुत ही जल्द भारत सरकार इजरायल में भारतीय सांस्कृतिक केंद्र खोलने जा रही है। यह केंद्र सदैव उन्हें भारतीय संस्कृति से जोड़ कर रखेगा। प्रधानमंत्री ने अपने समकक्ष नेतन्याहू और भारतीय समुदाय का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इजरायली युवकों को भारत आते रहना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही दिल्ली, मुंबई और तेल अवीव के बीच विमान सेवा शुरू कर दी जाएगी।

Related posts

पीएम मोदी के कर्नाटक दौरे का दूसरा दिन, भारतीय विज्ञान कांग्रेस के कार्यक्रम में हुए शामिल, जाने क्या कहा

Rani Naqvi

Ahmedabad Accident: अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज पर भीषण हादसा, 9 की मौत

Rahul

पश्चिम बंगाल: भवानीपुर उपचुनाव में ममता बनर्जी की जीत, बीजेपी उम्मीदवार को 58 हजार वोटों से हराया

Saurabh