देश राज्य

फेसबुक के आपत्तिजनक पोस्ट से बांग्लादेश में भड़की हिंसा

bangladesh फेसबुक के आपत्तिजनक पोस्ट से बांग्लादेश में भड़की हिंसा

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में फेसबुक पोस्ट को लेकर भड़की सांप्रदायिक हिंसा के बाद केंद्र सरकार ने मंगलवार को यहां 400 अर्द्धसैन्य बल और बीएसएफ जवानों को हालात पर काबू पाने के लिए भेजा है। शुक्रवार को पैगम्बर मुहम्मद के बारे में फेसबुक पर हुए एक पोस्ट के बाद 24 परगना जिले के कई इलाकों में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई। फेसबुक पर पोस्ट को डालने वाले बदुरिया के 17 साल के छात्र को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

bangladesh फेसबुक के आपत्तिजनक पोस्ट से बांग्लादेश में भड़की हिंसा

बता दें कि पुलिस ने बताया कि फेसबुक पोस्ट के बाद कई इलाकों में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई। लोगों की भीड़ ने कोलकाता के कई इलाकों की सड़क और रेल ट्रैक को जाम कर दिया। इसके अलावा कई दुकानों में तोड़फोड़ भी कई गई। पुलिस ने बताया कि कोलकाता से 70 किलोमीटर दूर बदुरिया से हिंसा की शुरुआत हुई जो धीरे-धीरे उत्तरी 24 परगना के कई इलाकों में फैल गई। कोलकाता पुलिस ने ट्वीट कर लोगों से अफवाहें न फैलाने की अपील की है। इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जगह-जगह पुलिस और अर्द्धसैन्य बल के जवान गश्त लगा रहे हैं साथ ही संदिग्ध लोगों को देखते ही हिरासत मे लिया जा रहा है।

Related posts

भारत का विकास चीन के लिए नहीं है खतराः विदेश सचिव

Rahul srivastava

अलीगढ़ मर्डर: आरोपी असलम अपने बेटी से ही कर चुका रेप की कोशिश

bharatkhabar

महागठबंधन पर मुलायम का वार, कहा पार्टी को अपने ही लोग कर रहे खत्म

bharatkhabar