featured Breaking News देश

पीएम मोदी ने किया टेक्सटाइल इंडिया 2017 का उद्घाटन

ramdwev 41 पीएम मोदी ने किया टेक्सटाइल इंडिया 2017 का उद्घाटन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात में दूसरे दिन का दौरा कर रहे है मोडाया में दो जल परियोजनाओं का मोदी ने उद्घाटन करते हुए कहा कि हमने यह तय कर लिया है कि हमारे विभिन्न सिंचाई योजनाएं के माध्यम से गुजरात के किसानों को पानी मिलता रहे और खेती करने में कोई परेशानी न हो।

इस दौरे पर मोदी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे वे आदिवासी और युवाओं को भी संबोधित करेंगे इसके अलावा उन्होने गांधी नगर के महात्मा मंदिर में इंटरनेशनल टैक्सटाइल कॉन्फ्रेंस में भी हिस्सा लिया।

इसके बाद, प्रधानमंत्री ने मोडासा-राजेंद्रनगर रोड का लोकार्पण किया। इस जल-आपूर्ति योजना के शुभारंभ से आसपास के 608 गावों में पीने के पानी की समस्या हल हो जायेगी। अपने अभिभाषण में उन्होंने कहा की यहां के किसान अब मोबाइल फोन से फसलों को बेच सकते हैं। देव की मोरि में भगवान बुद्ध का स्मारक बनेगा। किसानों के लिए हितों के लिए किसान सम्पदा योजना लाई जाएगी और किसान फसल बीमा योजना लागू की जाएगी।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य किसानों की आय 2022 तक दुगनी करने की है। बस स्टॉप पर गंदगी के ढेर होने की बात को ध्यान में रखते हुए हमनें बस स्टॉप और एरपोर्ट को इतना सक्षम बना दिया है कि वे स्वयं स्वच्छ रह सकें। उन्होंने पिछली सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले की सरकारों ने पानी के लिए कुछ भी नहीं सोचा। वात्रण और माहि नदी पहले क्रिकेट के मैदान जैसे दिखते थे। हम अरावली में नर्मदा का पानी ले आये हैं।

पीएम मोदी ने टेक्सटाइल इंडिया 2017 का उद्घाटन भी किया।
शाम में पीएम मोदी का अहमदाबाद में कार्यक्रम है जहां मनिनगर में युवाओं के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे देर शाम पीएम अहमदाबाद से दिल्ली लौट जाएंगे।

 

Related posts

रिज़र्व बैंक का नया प्लान, 500 और 1000 के पुराने नोटों की बनाई जाएगी ईंट

rituraj

Corona in China: चीन में कोरोना ने मचाया कहर, 2023 तक 10 लाख मौतें होने का अनुमान

Rahul

दलितों के तनाव पर बोले शाह, बीजेपी सरकार हमेशा दलित के साथ खड़ी है

lucknow bureua