featured दुनिया देश

अब चीन की खेर नहीं, सीमा क्षेत्र पर की गई 3 हजार सैनिकों की तैनाती

awef अब चीन की खेर नहीं, सीमा क्षेत्र पर की गई 3 हजार सैनिकों की तैनाती

इन दिनों चीन भारत को अपनी दादागिरी दिखाने में लगा हुआ है। और अब तो चीन सिक्किम को अपना हिस्सा बताने में लगा हुआ है। वही अब तो चीन और भारत के बीच तनाव कुछ खासा ही बढ़ता जा रहा है। ऐसे में दोनों ही देशों ने सीमा पर अपने सैनिकों को भेजना शुरू कर रखा है। इस दौरान सेना प्रमुख बिपिन रावत ने भी सीमा का दौरा किया। बिपिन रावत ने गंगटोक के 17 माउंटेन डिविजन और कलिमपोंग के 27 माउंटेन का दौरा गुरुवार को किया। सूत्रों के हवाले से खबर कुछ इस प्रकार है कि दोनों ही देशों ने सीमा पर अपने तीन-तीन हजार सैनिकों को भेज रखा है। दोनों ही देश सीमा पर अपनी पकड़ को मजबूत करना चाहता है। हालांकि दोनों विरोधी कमांडरों के बीच हुए मीटिंग के बाद भी कोई खासा असर देखने को नहीं मिल रहा है।

awef अब चीन की खेर नहीं, सीमा क्षेत्र पर की गई 3 हजार सैनिकों की तैनाती
भारतीय सेना की तरफ से इस मामले में कोई भी बयान अभी तक जारी नहीं किया गया है। सूत्रों के अनुसार दोनों देशों ने अपने सैनिकों की तैनाती तो कर रखी है। लेकिन डोका ला जनरल पर सैनिका की कुछ वक्त पहले हुई तैनाती की चिंता सताने लग रही है। वही मामला तो अब इतना तवान बढ़ गया है कि दोनों ही देशों के सैनिक यहां से हटने के लिए तैयार नहीं है। आपको बता दें कि इन दिनों सिक्किम सेक्टर में चीन अपनी दादागिरी दिखाने में लगा हुआ है। ऐसे में चीन ने सिक्किम सेक्टर में सड़क निर्माण का मुद्दा उठाते हुए चीन ने कहा है कि 1890 में हुई चीन और ब्रिटेन संधि के कारण वह क्षेत्र उसी की सीमा में आता है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ल्यू कांग की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि सिक्किम का पहले नाम झी थी ऐसे में भारत ने जिस क्षेत्र पर अपनी आपत्ती व्यक्त की है वह ब्रिटेन से हुई संधि के अनुसार चीन के क्षेत्र में आता है। बता दें कि चीन की तरफ से यह बयान भारतीय सेना के जरिए भारत के जरिए सड़क निर्माण पर रोक लगाए जाने के बाद सामने आया है।

बता दें कि सिक्किम खंड को चीन अपना संप्रभू मानता है। चीन के विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि सिक्किम क्षेत्र को चीन और भारत दोनों की ही मान्यता दी गई है। चीनी विदेश मंत्रालय की तरफ से बयान में कहा गया है कि भारत संबंधित दसतावेजों में के साथ साथ चीन और भारत के प्रतिनिधियों की बैठक में यह साफ हो चुका है कि 1890 में चीन ब्रिटेन संधि पर साफ हो गया था कि सिक्किम सीमा को चीन भारत सीमा में सहमती बनाई जाएगी।

वही सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के भारत और चीन दोनों ही देशों ने सीमा पर अपने अपने तीन तीन हजार सैनिकों की तैनाती की है ऐसे में साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत और चीन की सीमा में कितना तनाव बढ़ गया है। वह अब तो साफ तौर पर कहा जा सकता है भारत चीन से डरने वाला नहीं है।

Related posts

पाकिस्तानी अखबार : भारत-पाकिस्तान सीमा पर शांति वक्त की जरूरत

shipra saxena

आगरा: दुल्हन लेकर आ रहे दुल्हे के साथ दर्दनाक हादसा, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

पंजाब में अकाली दल और BSP के गठबंधन का ऐलान, BSP 20 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

pratiyush chaubey