featured देश

पंजाब में अकाली दल और BSP के गठबंधन का ऐलान, BSP 20 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

akali dal पंजाब में अकाली दल और BSP के गठबंधन का ऐलान, BSP 20 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

अगले साल पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल फुंक चुका है। जिसके तहत आज शिरोमणि अकाली दल ने बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन कर एक साथ सियासी मैदान में उतरने का फैसला किया है। 117 विधानसभा सीटों में से 20 पर BSP और 97 सीटों पर शिरोमणि अकाली दल चुनाव लड़ेगी।

आज एक ऐतिहासिक दिन है- सुखबीर सिंह

बता दें गठबंधन का ऐलान करते हुए अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि ये पंजाब की राजनीति में एक ऐतिहासिक दिन है। दोनों ही पार्टियां गरीब, किसान, मजदूरों के अधिकारों की लड़ती हैं। और 1996 लोकसभा चुनाव में जब अकाली दल और BSP साथ मिलकर लड़े थे। तब BSP सुप्रीमो कांशीराम पंजाब से चुनाव जीते थे। उन्होने कहा कि अकाली दल ने पिछले साल ही केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों को लेकर BJP के साथ गठबंधन तोड़ लिया था।

इन सीटों पर BSP लड़ेगी चुनाव

बता दें पंजाब की 117 सीटों में BSP करतारपुर, जालंधर वेस्ट, मोहाली, फगवाड़ा, चमकौर साहिब, जालंधर शहर, टांडा, नवांशहर, लुधियाना नॉर्थ, सुजानपुर, बस्सी पठाना, पठानकोट आनंदपुर, होशियारपुर, सीट पर चुनाव लड़ेगी।

25 सालों बाद फिर से साथ

याद हो कि अकाली दल और BSP 1996 लोकसभा चुनाव के 25 सालों बाद फिर से साथ आ रहे हैं। 1996 आम चुनाव में इस गठबंधन ने पंजाब की 13 में से 11 सीटों पर जीत हासिल की थी। BSP सभी तीन सीटों पर और अकाली दल 10 में से 8 सीटों पर जीती थी।

Related posts

एक और वृद्ध की मौत के बाद शराब माफियाओं से पुलिस की मिलीभगत का आरोप

Trinath Mishra

Corona Case In Rajasthan: राजस्थान में मिले 13 हजार से ज्यादा पॉजिटिव मरीज, 21 लोगों की मौत

Rahul

लॉकडाउन के कारण बाहर फंसे बिहारी आप्रवासियों की समस्‍याओं को लेकर  तेजस्‍वी यादव ने खड़े किए नीतीश कुमार पर सवाल

Shubham Gupta