featured Breaking News देश

GST से लोगों को मिलेगा फायदा- मनोहर पर्रिकर

SDLKU GST से लोगों को मिलेगा फायदा- मनोहर पर्रिकर

देश में 1 जुलाई से जीएसटी लागू होने वाला है। जीएसटी लागू होने से पहले लोगों को इसके आने का इंतजार हो रहा है। वही इस पर कई सारे सवाल भी उठाए जा रहे हैं। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि जीएसटी लागू होने के बाद काफी सारी समस्यों का भी सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोहर पर्रिकर ने जीएसटी लागू होने के बाद आम उपभोक्ता को इसका फायदा होने की बात कही है। उनका कहना है कि जीएसटी लागू होने से शुरुआती दौर में कुछ स्थितियां ऐसी पैदा हो सकती है जो दिक्कत करें लेकिन बाद कुछ ही वक्त में इसे लागू कर लिया जाएगा। यह सब कुछ उन्होंने पणजी में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा है। वहा उन्होंने पीएम मोदी की ऊर्जा के पुल बांधे।

SDLKU GST से लोगों को मिलेगा फायदा- मनोहर पर्रिकर

उनका कहना है कि जीएसटी लागू होने के बाद कुछ लोगों में भ्रम पैदा हो सकता है, लेकिन किसी को भी परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, जीएसटी लागू होने के बाद सरकार शुरूआत में लोगों से सख्ताई से पेश नहीं आएगी। उनका कहना है कि राज्य सरकार लोगों को जीएसटी के बारे में जानकारी लोगों तक पहुंचा रही है। उनका कहना है कि जीएसटी लागू होने के बाद कई लोग यह सोच रहे हैं कि इससे महंगाई बढ़ जाएगी, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। उनका कहना है कि जीएसटी लागू होने से सभी लोगों को एक प्रणाली से फायदा पहुंचेगा।

वही उन्होंने कहा है कि जीएसटी लागू होने के कारण शुरुआती दौर में कुछ दिक्कतें आ सकती है। लेकिन बाद में इससे भी निपट लिया जाएगा। उनका कहना है कि इससे आम लोगों को काफी फायदा होने वाला है। मनोहर पर्रिकर का कहना है कि वर्तमान में लोगों को कई तरह के टैक्स चुकाने पड़ते हैं लेकिन जीएसटी लागू होने के बाद सिर्फ एक ही कर लोगों को चुकाना होगा।

Related posts

रामगढ़ सीट पर दो महिलाओं सहित 20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में, विधानसभा के लिए मतगणना जारी

Rani Naqvi

ये है दीपिका पादुकोण के मुंबई रिसेप्शन में व्हाइट गोल्डन आउटफिट ड्रेस की खासियत

Rani Naqvi

Aaj Ka Panchang: जानिए 19 अगस्त 2022 का पंचांग, राहुकाल और नक्षत्र

Nitin Gupta