featured बिज़नेस

ये है दीपिका पादुकोण के मुंबई रिसेप्शन में व्हाइट गोल्डन आउटफिट ड्रेस की खासियत

dipika ये है दीपिका पादुकोण के मुंबई रिसेप्शन में व्हाइट गोल्डन आउटफिट ड्रेस की खासियत

मुंबई। दीपिका पादुकोण ने मुंबई रिसेप्शन में व्हाइट गोल्डन आउटफिट पहना था। इस ड्रेस की खासियत इस पर किया गया चिकनकारी वर्क था, जिसे डिजाइनर अबु जानी-संदीप खोसला ने तैयार किया था। डिजाइनर ने इस ड्रेस का मेकिंग वीडियो शेयर किया है, जिसमें बताया है कि इसे कैसे तैयार किया गया। डिजाइनर ने बताया कि इसके लिए उन्हें 16 हजार घंटों का समय और मैन पावर लगा। दीपिका इस व्हाइट गोल्डन आउटफिट में रॉयल नजर आ रही थीं।डिजाइनर ने बताया कि दीपिका के चिकनकारी लहंगे पर मोतियों और गोल्ड से वर्क किया गया था। उन्होंने बताया लहंगे के साथ स्पेशल लॉन्ग दुपट्टा तैयार किया था। इस दुपट्टे पर हैवी गोल्डन बॉर्डर खासतौर पर लगाई गई थी। डिजाइनर ने बताया कि दीपिका की आउटफिट से मैचिंग ज्वैलरी गोल्ड और मोती का हैवी नेकलेस और चांद बाली भी तैयार की थी।

dipika ये है दीपिका पादुकोण के मुंबई रिसेप्शन में व्हाइट गोल्डन आउटफिट ड्रेस की खासियत

बता दें कि दीपिका के लहंगे को डिजाइन करने वाले डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला ने डायरेक्टर संजयलीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन किए थे। इसके लिए उन्हें बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर का बेंगलुरु, मुंबई में हो चुके दो रिसेप्शन के बाद दीपवीर की शादी का एक और रिसेप्शन 1 दिसंबर को है। इस रिसेप्शन में बॉलीवुड सेलेब्स और फ्रैंड्स शामिल होंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो रिसेप्शन में करीब 1200 गेस्ट शामिल होंगे। दीपिका की शादी की साड़ियां बेंगलुरु के फेमस अंगादी गैलेरिया के हेरिटेज स्टोर से ली गईं थीं। यहां पर साड़ी बनाने वाले लोग करीब 600 सालों से साड़ी बुनाई का काम कर रहे हैं। ये साड़ियां असली गोल्ड जरी से बनाई गई थी और इसकी कीमत 50,000 से 3 लाख रुपए तक है।

Related posts

गेहूं बेचने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, सीएम योगी का बड़ा फैसला   

Shailendra Singh

बालीवुड प्रोड्यूसर ने बनर्जी को ललकारा, बंगाल की दाऊद न बनें ममता

bharatkhabar

12 जुलाई से पहले यूपी में होगे पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख का चुनाव

sushil kumar