featured दुनिया देश

DSP हत्या मामले में SIT गठित, 5 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी

DLFJ DSP हत्या मामले में SIT गठित, 5 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी

श्री नगर के नौहट्टा में डीएसपी मोहम्मद अयूब पंडित की भीड़ द्वारा पीट पीटकर हत्या करने के मामले में जम्मू कश्मीर कश्मीर पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है। कार्रवाई कर तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में जम्मू कश्मीर पुलिस ने एसआईटी भी गठित की है। वही डीएसपी मोहम्मद अयूब पंडित की हत्या करने वाले आरोपियों की संख्या 5 हो गई है। इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने क्षेत्र के एक वरिष्ठ अधिकारी का तबादला कर दिया। उन्हीं के इलाके में यह घटना हुई है। बता दें कि श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में मस्जिद के बाहर सुरक्षा में तैनात सीआईडी के डीएसपी की भीड़ ने पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी।

DLFJ DSP हत्या मामले में SIT गठित, 5 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी

पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उन्हें मिलाकर इस मामले में अभी तक कुल 5 गिरफ्तारी हो चुकी है। इस घटना के बाद कई तबकों ने इसकी आलोचना भी की है। ऐसेम में जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस घटना को बेहद ही शर्मनाक बताया है। महबूबा मुफ्ती का कहना है कि आरोपी पुलिस का इम्तिहान ना ले। प्रदर्शनकारी और अलगाववादी सावधान हो जाए। महबूबा मुफ्ती के साथ साथ नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यवाहक अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने भी इस घटना से शर्मनाक बताया है। उन्होंने कहा है कि इस शर्मनाक घटना के लिए जो भी लोग जिम्मेदार हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। और वह नर्क का आग में जाएंगे। उमर ने कहा कि इस घटना में डीएसपी की बर्बरता से हत्या की गई है। और वह व्यक्तिगत तौर पर इस हादसे के लिए दुखी हैं।

पुलिस महानिदेशक ने इस घटना के सामने आने के बाद महानिदेशक एस पी वैद ने उत्तर ने पुलिस अधिक्षक के तबादले का ऑर्डर दे दिया था। पुलिस अधिक्षक के क्षेत्र में नौहट्टा इलाका आता है और गुरुवार को वहीं पर सुरक्षा में तैनात डीएसपी की हत्या हुई थी। जारी किए गए आदेश के मुताबिक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सज्जाद अहमद शाह अब उत्तर कश्मीर के एसपी का कार्यभार संभालेंगे। वही घटना के बाद से ही पूरे कश्मीर में रोष की भावना पैदा हो रखी है। ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को 2 आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लिया था। ऐसे में पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को और गिरफ्तार किया है।

Related posts

Jammu Kashmir News: राज्य जांच एजेंसी ने 8 आतंकवादी किए गिरफ्तार, दशकों से थे फरार

Rahul

आज ‘मिशन पंजाब’ की शुरूआत करेंगे अरविंद केजरीवाल, मोगा में करेंगे बड़ी घोषणाएं

Rahul

उत्तराखंडः केदारघाटी का पुनर्निर्माण कार्य लगभग पूरा हुआ

mahesh yadav