featured यूपी

CM योगी ने PM मोदी और वेंकैया नायडू को दिया धन्यवाद

yogi 1 CM योगी ने PM मोदी और वेंकैया नायडू को दिया धन्यवाद

सूबे में स्मार्ट सिटी परियोजना में तीन शहरों को शामिल करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि वह केंद्र सरकार का इसके लिए धन्यवाद देते हैं और वह सूबे के पांच और शहरों को इस परियोजना में शामिल करने का प्रयास करेंगे। सीएम योगी ने कहा कि झांसी, इलाहाबाद और अलीगढ़ को स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल करने के लिए पीएम मोदी और शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू को धन्यवाद देते हैं। वही इससे पहले इस परियोजना में सूबे की राजधानी लखनऊ समेत वाराणसी, आगरा और कानपुर को इस श्रेणी में डाला जा चुका है।

yogi 1 CM योगी ने PM मोदी और वेंकैया नायडू को दिया धन्यवाद

सीएम योगी ने कहा कि गाजियाबाद, मेरठ, रायबरेली, रामपुर तथा सहारनपुर को इस परियोजना में शामिल करने के लिए सूबे की सरकार जोर देगी। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इन नगरों में कई हद तक सुधार किया जाएगा। ऐसे में यहां पर रहने वाले कई हदों तस सुधार होगा। वही स्मार्ट सिटी योजना में सूबे के नगरों की संख्या 7 हो गई है। इस परियोजना के अंतगर्त इन नगरों में कई सारी परियोजनाओं का अंतिम चरण चल रहा है। ऐसे में सीएम योगी ने कहा कि सूबे की सरकार स्मार्ट सिटी परियोजना में कई और नगरों को शामिल करने के लिए प्रयास करेगी।

सीएम योगी ने कहा कि अगर इस परियोजना में कोई भी अधिकारी लापरवाही करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही इस परियोजना में बरती नहीं जाएगी। और इस परिजना के लिए हर जरूरी कदम उठाया जाएगा। आपको बता दें कि इस परियोजना के तहत जिस शहरों में यह परियोजना लागू हो रही है उसमें लोगों को किफायती घर, 24 घंटे बिजली तथा पानी समेत कई जरूरी चीजें मिलेंगी। जिससे लोगों के जीवन में खुशहाली आ सके। इस परियोजना के तहत शहरों में तेज कनेक्टिविटी के योजनाएं बनाई गई हैं।

Related posts

रेलवे ने इन स्टेशनों को दी सौगात, लिफ्ट, एस्केलेटर और फुट ओवर ब्रिज से होंगे लैश 

Shailendra Singh

अवैध हथियारों की फैक्ट्री का पुलिस ने किया भांडाफोड़

kumari ashu

बढ़ते कोरोना को लेकर उत्तराखंड प्रशासन अलर्ट , कोरोना जांच के पुख्ता इंतज़ाम

Aman Sharma