बिहार

लालू ने नीतीश को दी नसीहत कहा बिहार की बेटी को दें समर्थन

lalau लालू ने नीतीश को दी नसीहत कहा बिहार की बेटी को दें समर्थन

पटना। राष्‍ट्रपति पद के लिए भाजपा के प्रत्‍याशी रामनाथ कोविंद को मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना समर्थन दे दिया है जिसके बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद खफा हैं। उन्‍होंने बोला है की वे नीतीश से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील कर रहे हैं। बिहार महागठबंधन सरकार की बात है तो लालू ने कहा की इस फैसले का सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

lalau लालू ने नीतीश को दी नसीहत कहा बिहार की बेटी को दें समर्थन

आपको बता दें की विपक्षी दलों ने बृहस्पतिवार को बैठक कर पूर्व लाकसभा अध्‍यक्ष मीरा कुमार को राजष्‍ट्रपति पद के लिए अपना प्रत्‍याशी घोषित कर दिया है। विपक्षी दलों की इस महत्‍वपूर्ण बैठक की अध्‍यक्षता कांग्रेस अध्‍यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने की। लालू प्रसाद ने मीरा कुमार का समर्थन करते हुए नीतीश कुमार को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की है।

लालू ने बोला की उन्‍होंने नीतीश से बोला है की वे बिहार की बेटी (मीरा कुमार) को अपना समर्थन दें, ना की आरएसएस के उम्‍मीदवार को। नीतीश द्वारा भाजपा के राष्‍ट्रपति उम्‍मीदवार को समर्थन से जुड़े एक सवाल के जवाब में लालू ने कहा की यह नीतीश ही सोचें की वे धोखा दिए हैं या नहीं। लालू ने कहा की वे नीतीश कुमार से बार-बार अपील करते रहेंगे की नीतीश कुमार ऐतिहासिक भूल नहीं करें। हां, इसका बिहार की महागठबंधन सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा। लालू ने स्‍पष्‍ट तौर पर राजद के सरकार से अलग होने की बात को खारिज कर दिया है।

Related posts

फाटक पर ट्रेन की चपेट में आने से ट्रैक्टर चालक की मौत

kumari ashu

चारा घोटाला: लालू प्रसाद का सीबीआई कोर्ट में नहीं भरा जा सका बेल बांड, बुधवार को हो सकते हैं रिहा

Rani Naqvi

पीएम मोदी ने बदला लेने के लिए नीतीश को गुजरात चुनाव में प्रचार करने से रोका: तेजस्वी

Breaking News