featured देश

नये सफर पर बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविन्द

Yogi नये सफर पर बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविन्द

नई दिल्ली। राज्यपाल रामनाथ कोविंद रोज की तरह ही सुबह की घंटेभर की सैर के बाद जब वह अपने कार्यालय कक्ष पहुंचने ही वाले थे कि दिल्ली की एक फोन की घंटी ने उनकी दिनचर्या बदल दी आम तौर पर राज्यपाल साढ़े 10 बजे राजभवन के पहले तल्ले पर स्थित अपने कक्ष में आ जाते थे करीब 10 बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें फोन कर यह बताया कि आप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाये गये हैं।

Yogi नये सफर पर बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविन्द

अमित शाह ने उन्हें आज ही दिल्ली पहुंचने की सलाह दी अमित शाह के फोन के बाद राज्यपाल ने अपने सचिव से सोमवार के निर्धारित कार्यक्रमों की जानकारी ली कवि सत्यनारायण समेत करीब 10 लोगों से मुलाकात के उनके कार्यक्रम निर्धारित थे राज्यपाल ने दिन के एक बजे तक सारे लोगों से मुलाकात की तब तक शायद ही किसी को भनक तक लगी हो कि वह देश के भावी राष्ट्रपति से उनकी मुलाकात हो रही है दिन के एक बजे मुलाकातियों से मिल लेने के बाद उन्होंने मातहतों को बताया कि उन्हें दिल्ली जाना है।

जिस समय उन्हें दिल्ली से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाये जाने की सूचना मिली, उस समय उनके निकट उनके अपने सगे बड़े भाई मौजूद थे राजभवन में इस समय लेडी गवर्नर सविता कोविंद मौजूद नहीं थीं वे अभी दिल्ली में हैं राज्यपाल के रूप में रामनाथ कोविंद रूटीन के बड़े पक्के थे आम दिनों में वे दिन के साढ़े 10 बजे अपने कार्यालय कक्ष में पहुंच जाते थे।

Related posts

लखनऊः मुनव्वर राना पर केस दर्ज, वाल्मीकी से की थी तालिबानी आतंकियों की तुलना

Shailendra Singh

कल के मुकाबले आज रिपोर्ट किये गए कोरोना के ज्यादा केस, ये हैं आंकड़ा

Shagun Kochhar

मैरिटल रेप की वकालत में उतरी कविता कृष्णन का ये बेशर्म सच

piyush shukla