featured यूपी

पीएम मोदी की सुरक्षा बैठक में भिड़े SSP और SP, पुलिसवाले देखते रहे मैच

L GiQPia 3 पीएम मोदी की सुरक्षा बैठक में भिड़े SSP और SP, पुलिसवाले देखते रहे मैच

नई दिल्ली। आंतकी हमले के अलर्ट के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में सेंध लगाने के बाद भी लग रहा हैं पुलिस अभी तक सतर्क नहीं हुई हैं इंटरनेशनल योगा डे के मौके पर पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों के बीच पुलिस के दो आलाधिकारी आपस में ही भीड़ गए एसएसपी और एसपी के बीच तीखी नोकझोक के बीच बाकी पुलिसवाले क्रिकेट देखते नजर आए।

L GiQPia 3 पीएम मोदी की सुरक्षा बैठक में भिड़े SSP और SP, पुलिसवाले देखते रहे मैच

रविवार की शाम 5 बजे सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स और लखनऊ पुलिस की संयुक्त बैठक थी इसमें पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा और ब्रीफींग की जानी थी इस मीटिंग में एसएसपी दीपक कुमार करीब 3 घंटे देर से पहुंचे इसके बाद एसपी उन पर भड़क उठे उनसे इतनी देर आने का कारण पूछने लगे व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे इधर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक होती रही ब्रीफिंग जब समय से शुरु नहीं हुई तब वहां मौजूद पुलिस अधिकारी प्रोजेक्टर पर भारत-पाकिस्तान का मैच देखते रहे इस बीच एसएसपी ने विरोध कर रहे एसपी को वहां से जाने के लिए कह दिया लेकिन उन्होंने अपना विरोध जारी रखा यहां तक साफ कर दिया कि जब तक डीआईजी नहीं कहते वह नहीं जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए आंतकी हमले का अलर्ट पहले ही जारी किया जा चुका हैं इसके लिए सीएम की सुरक्षा भी बढ़ाई गई थी इनको सुरक्षा जेड प्लस की सुरक्षा मिली हैं। जिसमें करीब 400 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

Related posts

अब UP में वजूद में आएगी पीएसी महिला बटालियन, हुआ नामकरण  

Shailendra Singh

विमान दुर्घटनाः इंडोनेशिया में भारतीय पायलट समेत 189 यात्रियों की मौत की आशंका

mahesh yadav

पुलिस वाले ने किसान से लूटे 20 हजार रुपये !

kumari ashu