featured दुनिया देश

विमान दुर्घटनाः इंडोनेशिया में भारतीय पायलट समेत 189 यात्रियों की मौत की आशंका

विमान दुर्घटनाः इंडोनेशिया में भारतीय पायलट समेत 189 यात्रियों की मौत की आशंका

विमान दुर्घटनाः  इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से उड़ान भरने के 13 मिनट बाद क्रैश हुए विमान में सभी यात्रियों समेतचालक दल के मरने की आशंका है।मालूम हो कि इंडोनेशियाई लॉयन एयर के विमान में सवार 189 यात्रियों और चालक टीम के सदस्यों की मौत का संदेह है। बचाव अधिकारियों के मुताबिक उन्हें लोगों के कुछ अवशेष मिले। खबर के मुताबिक इसकी पुष्टि के लिए रातभर सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा। वहीं भारतीय दूतावास के हवाले जानकारी है कि हादसे में भारतीय कैप्टन भव्य सुनेजा की भी मौत हो गई है।

 

विमान दुर्घटनाः इंडोनेशिया में भारतीय पायलट समेत 189 यात्रियों की मौत की आशंका
विमान दुर्घटनाः इंडोनेशिया में भारतीय पायलट समेत 189 यात्रियों की मौत की आशंका

इसे भी पढ़ेःइंडोनेशिया के जकार्ता से पांकल पिनांग शहर जा रहा यात्री विमान क्रैश, 189 लोग थे सवार

आपको बता दें कि सुनेजा दिल्ली के रहने वाले थे।उन्होंने मयूर विहार के एल्कॉन पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की थी। कुछ दिन पहले ही लॉयन एयर से गुजारिश की थी उन्हें दिल्ली में पोस्टिंग दी जाए। बचाव और तलाशी एजेंसी के परिचालन निदेशक बांबांग सूर्यो अजी ने मीडिया से बतचीत में कहा कि मेरा अनुमान है कि कोई नहीं बचा क्योंकि जिन लोगों के शरीर हमें मिले हैं,वे सलामत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कई घंटे होने के कारण पूरी आशंका है कि 189 लोग मारे गये हैं। अधिकारियों ने बताया कि मौके पर करीब 150 बचावकर्मी हैं। जिनमें 40 गोताखोर भी हैं।बताया जा रहा है कि विमान के अवशेष पानी में 30-40 मीटर अंदर तक हैं।

गौरतलब है कि कैप्टन सुनेजा और सह-पायलट हरविनो विमान उड़ा रहे थे। चालक दल के 6 सदस्य थे जिनमें 3 प्रशिक्षु थे। एक टेक्नीशियन भी विमान में सवार था। जानकारी के मुताबिक 31 वर्षीय सुनेजा को उड़ान के 6000 घंटों का अनुभव था। वहीं सह-पायलट को 5000 से ज्यादा घंटे की उड़ान का अनुभव था। कैप्टन सुनेजा जकार्ता में रहते थे लेकिन वह मूल रूप से दिल्ली से ताल्लुक रखते थे। सुनेजा के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार मार्च 2011 से लॉयन एयर में काम कर रहे थे। इसके पहले सितंबर से दिसंबर 2010 तक एमिरेट्स एयरलाइन में प्रशिक्षु पायलट रहे हैं।

महेश कुमार यादव

Related posts

तीन तलाक के मामले पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा, ना करें दखलंदाजी

shipra saxena

यादव सिंह के घर पर ईडी का छापा, 19.92 करोड़ की संपत्ति जब्त

Rahul srivastava

प्रियंका चोपड़ा ने फिर किया निक को प्यार का इजहार, आप भी देखें

mohini kushwaha