राजस्थान featured

स्वस्छ भारत अभियान की टीम ने की ऐसी हरकत, विरोध करने पर युवक की पीट-पीट कर हत्या

shooch स्वस्छ भारत अभियान की टीम ने की ऐसी हरकत, विरोध करने पर युवक की पीट-पीट कर हत्या

प्रतापगढ़। राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक व्यक्ति को पीट पीट कर मार डाला। व्यक्ति का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने खुले में शौच कर रही महिलाों के फोटो लेने ले रोका था। दरअसल राजस्थान में सरकार ने खुले में शौच करने वालों और करने वालों को न रोकने के लिए एक शेम अभियान चलाया है ।जिसमें लोगों को खुले में शौच करने पर लज्जित किया जाता है। लेकिन शौच को लेकर ये विवाद इतना बढ़ गया कि एक मजदूर नेता को पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी। इस दर्दनाक घटना से पूरे जिले में सनसनी फैल गई है। प्रतापगढ़ में एक महिला का शौच करते हुए आपत्तिजनक फोटो खीचा गया। जब क्च्ची बस्ती वालों ने इसका विरोध किया तो दोनों तरफ से मार पीट शुरू हो गई जिसमें मजदूर नेता की मौत हो गई।

shooch स्वस्छ भारत अभियान की टीम ने की ऐसी हरकत, विरोध करने पर युवक की पीट-पीट कर हत्या

बता दें कि स्वच्छ मिशन के दौरान स्वच्छ भारत मिशन का टीम सुबह के वक्त घुमने निकली तो उन्होंने एक महिला तो खिले में शौच करने से रोका लेकिन महिला नहीं मानी जिसके बाद टीम ने महिला के फोटो खीच कर उसे जलील किया। इस बात कि खबर पाते ही श्रमिक संगठन के नेता जफर खान टीम का विरोध करने पहुंचे वहां दोनों के बाच काफी बहस हुई। देखते ही देखते बहस मार पीट में बदल गई। जिस वक्त जफर को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया तो मर चुका था।

बात यहीं खत्म नहीं हुई जफर की मौत से मामले ने तूल पकड़ लिया। शहर में तनाव की स्थिति बनी हुई है। बड़ी संख्या में जिला अस्पताल के लोग जमा हो गए हैं और अशोक जैन सहित चार लोगों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इसी बीच महिलाओं ने नेशनल हाईवे को बंद कर दिया है।

वहीं इस दौरान गुस्से में भरे लोगों ने नगरपरिषद सभापति कमलेश डोसी, आयुक्त अशोक जैन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमेंद्र नागर ने बताया कि पुलिस ने आयुक्त और स्वच्छ भारत मिशन के टीम के तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related posts

हवा से भी फैल रहा कोरोना वायरस, डॉक्टर और विशेषज्ञों के बाद WHO ने भी माना

Rani Naqvi

Businessman आमिर खान के घर ED का छापा, 5 ट्रंक में भरे थे नोट, वसूले 17 करोड़ रुपये

Rahul

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने प्रचार की कमान खुद संभाली

Rani Naqvi