featured देश

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने प्रचार की कमान खुद संभाली

अमित शाह दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने प्रचार की कमान खुद संभाली

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय गृह मंत्री व बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने प्रचार की कमान खुद संभाल रखी है। वे एक एक गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं। अमित शाह ने बुधवार रात को दिल्ली में भाजपा के पार्षदों से मुलाकात की। बता दें कि रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ पार्षद पार्टी के निर्देशों को न मानकर लोकल उम्मीदवार के समर्थन में जुटे हुए हैं। खबरों के अनुसार अमित शाह दिल्ली चुनाव के लिए जारी कैंपेनों को देख रहे हैं और पार्टी यूनिट के बारे में ये जानकर नाराज हैं कि कुछ लोग कैंपेन को पीछे खींच रहे हैं।

बता दें कि मामले से जुड़े एक कार्यकर्ता ने बताया कि कुछ पार्षद जानबूझ कर कैंपेन को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि उन्हें चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया गया। बता दें कि बीजेपी दिल्ली में आम आदमी पार्टी को कड़ी टक्कर देने के लिए सारी ताकत झोंक रही है। ऐसे में पार्षदों को चेतावनी दी गई है कि कैंपेन को पीछे खींचने की कोशिश का अंजाम ठीक नहीं होगा।

वहीं महाराष्ट्र और झारखंड में बीजेपी की हार का कारण भी पार्टी के भीतर का विवाद था। ऐसे में पार्टी नेतृत्व दिल्ली में ऐसी गलती नहीं होने देना चाहता है। दिल्ली में लगातार तीन बार नगर निकाय चुनाव जीतने वाली बीजेपी 1998 से दिल्ली की सत्ता से बाहर है। एक पार्टी कार्यकर्ता ने बताया कि अमित शाह सभी कैंपेनों की जानकारी खुद रख रहे हैं और हर विधानसभा क्षेत्र को कवर करने की कोशिश कर रहे हैं। वो भी तब जब वे कोई रणनीतिकार नहीं बल्कि खुद कैंपेनर हैं।

बता दें मुख्यमंत्री केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट पर पिछले चुनाव में बीजेपी की नुपुर शर्मा को पराजित किया था। केजरीवाल ने 30 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी। इस बार बीजेपी ने केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट से भारतीय जनता युवा मोर्चा के दिल्ली के अध्यक्ष सुनील यादव को उतारा है। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। इसके लिए दिल्ली में 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 11 फरवरी को वोटों की गिनती होगी और चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के सामने अपनी सत्ता बचाने की चुनौती है, तो वहीं, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी सत्ता में काबिज होने की जुगत लगा रही हैं। वहीं इसके बाद 4 और 5 फरवरी को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी भी दिल्ली में चुनावी रैली करेंगे।

Related posts

ऐंटी रोमियो स्क्वॉड पर बेस्ड चटपटी कॉमिडी ड्रामा फिल्म ‘हॉटेल मिलन’ का ट्रेलर रिलीज

mohini kushwaha

भारत लाई जा रही 200 करोड़ की ड्रग्स जब्त, पुलिस जांच में जुटी

Pradeep sharma

लखनऊ में हर दिन नए इलाको से मिल रहे संक्रमित

sushil kumar