बिहार featured

दरभंगा पहुंचे योगी ने नीतीश पर किया वार कहा तीन तलाक पर चुप क्यों हो

2 yogi दरभंगा पहुंचे योगी ने नीतीश पर किया वार कहा तीन तलाक पर चुप क्यों हो

दरभंगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पति वार को दरभंगा में आयोजित सभा को संबोधित करने दरभंगा पहुंचे जहां पर उन्होंने एक बार फिर से तीन तलाके के मुद्दे को उठाया वर्तमान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल कर दिया और कहा की नीतीश तीन तलाक के मुद्दे पर कुछ बोलते क्यों नही है। कहा नीतीश अपने काम करने की बात पर खुद ही खुद की पीट थपथपा लेते है लेकिन आज तक उन्होंने तीन तलाक के मुद्दे पर अवाज क्यों नहीं उठायी।

2 yogi दरभंगा पहुंचे योगी ने नीतीश पर किया वार कहा तीन तलाक पर चुप क्यों हो

योगी ने कहा नीतीश जी बिहार की जनता के लिए काम कर रहे है लेकिन तीन तलाक की वजह से परेशान हो रही महिलाओं के लिए कुछ काम नही कर रहे है, शायद नीतीश जी बिहार की महिलाओं को भुल ही गए है। उत्तर प्रदेश में रोज 30-40 महिलाओं से मिलता हूं जो मुझे कहती है मेरे पति ने मुझे तीन तलाक दिया है अब में अपना जीवन किस के सहारे बिताऊंगी। नीतीश बोलते कुछ है और करते कुछ है क्यों नीतीश तीन तलाक के मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है।

योगी आदित्यनाथ के दरभंगा आने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तंज कसते हुए कहा था की योगी जी आप बिहार आ तो रहे हो लेकिन ‘खाली हाथ मत आना, भाजपा के कोई भी नेता बिहार आते है तो खाली हाथ ही आते है और में यहां 300 करोड़ के प्रोजेक्ट के साथ आया हूं।

योगी के दरभंगा आने पर लालू ने कह दिया की योगी के आने से कोई भी फर्क नहीं पड़ता है। आरजेडी जी चीफ लालू यादव ने बोला की योगी दरभंगा में पूजा पाठ कराने के लिए आ रहे है। केंद्र सरकार ने कोई काम ही नही किया है,जिसका वह प्रचार करेंगे जनता सब जानती है उनके आने से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
आरजेडी के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा की भाजपा समाज को बांटती है,पहले भी भाजपा के कई नेता बिहार आए थे,जनता ने अच्छी तरह सबक सिख दिया था।

Related posts

RBI Grade B Officer Recruitment 2023: आरबीआई ने ग्रेड बी ऑफिसर के 291 पद पर मांगें आवेदन, जल्द करें अप्लाई

Rahul

बासुरीं बजाने से ज्यादा दूध देतीं हैं गाय, भाजपा नेता का यह बयान हो रहा वायरल

Trinath Mishra

रायबरेली में हुआ बड़ा ट्रेन हादसा,फरक्का एक्सप्रेस की 8 बोगियां पटरी से उतरी, 6 की मौत, 35 घायल

rituraj