featured दुनिया देश

जल्द खत्म होगा खाड़ी देशों का मौजूदा गतिरोध- नवाज शरीफ

नवाज जल्द खत्म होगा खाड़ी देशों का मौजूदा गतिरोध- नवाज शरीफ

मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सउदी के राजा सलमान के मुलाकात की है। नवाज शरीफ और सउदी के राजा सलमान के बीच मुलाकात में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान नवाज शरीफ ने कहा कि आशा करते हैं कि कतर और खाड़ी देशों के मौजूद संकंट को जल्द किया जाएगा। सूत्रों के हवाले से खबरें है कि पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ एक दिन की खाड़ी की यात्रा पर गए हुए थे। जहां नवाज शरीफ ने सउदी के राजा सलमान के साथ खाड़ी पर उभरे संकट के बारे में बातचीत की।

नवाज जल्द खत्म होगा खाड़ी देशों का मौजूदा गतिरोध- नवाज शरीफ

सबसे पहले कतर से संबंध बहरीन देश ने तोड़ा था जिसके बाद और देशों ने कतर के साथ अपने राजनीतिक संबंधों को खत्म कर दिया। अपने रिश्ते तोड़ने का महत्वपूर्ण कारण है, करत ने खाड़ी इलाकों में छेड़खानी की थी और कतर मुस्लिम ब्रदरहुड, आईएस, और अलकायदा जैसे गुटों को समर्थन करने के आरोप में कई देशों ने कतर से साथ अपने संबंधों खत्म कर दिया।

ऐसे में नवाज शरीफ ने आशा व्यक्त की है कि खाड़ी पर उभरे संकंट को जल्द ही मुस्लिम समुदाय के पक्ष में हल किया जाएगा। कतर अब हर तरफ से घिरता दिखाई दे रहा है क्योंकि करत देश ने मिस्र, संयुक्त अरब अमीरात, लीबिया, यमन, बहरीन, सउदी अरब और मालदीव के साथ सभी प्रकार के राजनीतिक संबंध खत्म कर दिए हैं। कतर से सभी तरह के राजनीतिक संबंध खत्म करने का फैसला सभी देशों ने कतर का आतंकवाद को समर्थन करना और ईरान से उसके रिश्तों को लेकर किया है। वही नवाज शरीफ के उसदी के राजा सलमान से मिलने के बाद उन्होंने खाड़ी देशों में उभरी समस्या का खत्म होने की आशा व्यक्त की है।

Related posts

ऐशवर्या के मैनेजर ने कहा- हार्वे आइंस्टीन की थी गंदी नजर, अब ऐश ने भी तोड़ी चुप्पी

rituraj

पार्षद के भाई ने महिला को पीटा, पार्षद बोले- गलती दोनों ओर से है

bharatkhabar

एलओसी पर पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन

bharatkhabar