Breaking News featured मनोरंजन

ऐशवर्या के मैनेजर ने कहा- हार्वे आइंस्टीन की थी गंदी नजर, अब ऐश ने भी तोड़ी चुप्पी

Will Aishwarya Rai Bachchan play a grey role in Siddharth Anand and Prernaa Arora’s thriller ऐशवर्या के मैनेजर ने कहा- हार्वे आइंस्टीन की थी गंदी नजर, अब ऐश ने भी तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड एक्ट्रेस एशवर्या राय बच्चन के मैनेजर ने सोशल मीडिया के जरिए ऐश के साथ घटित एक घटना का खुलासा किया है। दरअसल इन दिनों सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक हैशटैग कैंपेन चल रहा है। जिसके जरिए लोगों को अपने साथ हुए दुर्व्यवहार या छेड़छाड़ की घटना को साझा करना होता है। ऐश ने भी हाल ही में इस कैंपेन में हिस्सा लिया। हाल ही में सिडनी में ऐशवर्या एक ब्रैंड के प्रमोशन का हिस्सा बनीं थीं। उनके मैनेजर ने एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे वाइंस्टीन की भी ऐशवर्या पर गंदी नजर थी। इस मामले में ऐशवर्या ने भी चुप्पी तोड़ी है।

 

Will Aishwarya Rai Bachchan play a grey role in Siddharth Anand and Prernaa Arora’s thriller ऐशवर्या के मैनेजर ने कहा- हार्वे आइंस्टीन की थी गंदी नजर, अब ऐश ने भी तोड़ी चुप्पी

 

ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा, ”इस कैंपेन के जरिए लोग अपने-अपने अनुभव साझा कर रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि लोग इसके बारे में बात कर रहे हैं। जहां महिलाएं एक साथ खड़ी होकर इस समस्या का सामना कर रही हैं तो वहीं पुरुष भी अपने अनुभव साझा कर रहे हैं।” वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन के मैनेजर ने बताया, ”हार्वे के साथ काम करते हुए मैंने देखा कि ऐश्वर्या को अकेले पाने के लिए उसने कितनी मेहनत की थी। उसने कई बार मुझसे मीटिंग के दौरान बाहर जाने के लिए कहा लेकिन मैंने जाने से इंकार कर दिया। जब मैं उसके ऑफिस से बाहर आने लगा तो उसने मुझसे सवाल किया, ऐश्वर्या अकेला पाने के लिए उसे क्या करना चाहिए? मैंने उससे मेरे काले कंधो पर किस करने के लिए कहा था। जब मैं और ऐश्वर्या होटल वापस लौटे तो हार्वे को एक डाइट कोक और थैंक्यू मैसेज मीटिंग के लिए भेजा था। बाद में उसने मुझे धमकी भी दी।” मैंने उससे कहा, ”मैं प्रिंट नहीं कर सकता लेकिन आप सुनिश्चित हो सकते हैं; मैंने उसे कभी भी अपने ग्राहक पर सांस लेने का मौका नहीं दिया।”

 

 

आपको बता दें कि करीब 50 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस नतासिया मैल्थे ने वाइंस्टीन पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। इससे पहले भी पिछले साल मिमी हलेई नामक एक महिला हार्वे पर यौन शोषण का आरोप लगा चुकी है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर #metoo कैंपेन की शुरूआत हुई थी। जिसमें हॉलीवुड के साथ-साथ बॉलीवुड सिलेब्रिटीज भी हिस्सा ले रहे हैं।

 

Related posts

निजी कम्प्यूटरों की जांच का अधिकार देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को जारी किया नोटिस

Rani Naqvi

यूपी जिला पंचायत अध्‍यक्ष चुनाव 2021: 18 निर्विरोध विजयी अध्यक्षों में भाजपा के 17, एक पर सपा का कब्‍जा

Shailendra Singh

Share Market Today: तेजी पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स व निफ्टी में उछाल

Rahul