देश featured

पीएम अपना कोट बेच दे तो आसानी से हो सकता है कर्जमाफ: शिवसेना

2222222222222 पीएम अपना कोट बेच दे तो आसानी से हो सकता है कर्जमाफ: शिवसेना

मुम्बई­­­। शिवसेना के सांसद सजय राउत ने कहा की किसानो के द्वारा किया जा रहा आंदोलन सही है। अगर पीएम  नरेंद्र मोदी चाहें तो किसानों का कर्ज आसानी से माफ किया जा सकता है, सिर्फ  पीएम अपना राजशाही कोट बेंच दे तो किसानों का कर्ज उसी कोट के एवज में  माफ किया जा सकता है।

सांसद संजय राउत महाराष्ट्र के नांदुरबार मे यहां  एक किसान सम्मेलन को संम्बोधित करते हुए शिवसेना सासंद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऊपर तंज कसे हैं की प्रधानमंत्री जी रोज-रोज जो नए कोट पहनते हैं अगर उन्हे  बेंच दे तो किसानो के कर्ज आसानी से माफ किए जा सकते है।

2222222222222 पीएम अपना कोट बेच दे तो आसानी से हो सकता है कर्जमाफ: शिवसेना

इतना ही नही संजय राउत ने बीजेपी के ऊपर और तीखी आलोचना करते हुए कहा की पहले हम किसानों की समस्या को लेकर कांग्रेस को गाली देते थे। लेकिन जो पार्टी किसानों के हित की बात करके सत्ता में आयी वो पार्टी भी आज चोर ही निकली हैं। जब शिवसेना हिसाब मागनें लगी तो उन्हें ये बातें चुभनें लगी है। और एक हप्ते में आदोंलन कर रहे चार किसान खुदकुशी कर चुके है। जिसकी सरकार को कोई चिन्ता ही नही है।

शिवसेना के मंत्री दादा भूसे ने भी  फडणवीस सरकार पर जमकर हमला बोला और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, कि किसानों की कर्ज माफी अक्टूबर तक करनें कि घोषणा जैसे चोर के घर भोजन जैसी है,

रविवार को फडणवीस सरकार नें भी किसानों कि कर्ज माफी को मंजूरी दी। जिसके द्वारा महराष्ट्र में रह रहे  छोटे किसानों को ही सिर्फ इसका फायदा होगा। जिसके बाद शिवसेना सांसदो ने ये तीक्ष्ण बयान बाजी शुरु कर दी और बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए , बीजेपी पर कई गभींर आरोप लगाए हैं।

Related posts

उत्तर प्रदेश में किसान की गोली मारकर हत्या

bharatkhabar

अयोध्‍या में राहुल गांधी के खिलाफ एक और प्रकीर्णवाद दर्ज, लगा ये आरोप

Shailendra Singh

हमीरपुरः मनचलों से परेशान छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

Shailendra Singh