featured यूपी

हमीरपुरः मनचलों से परेशान छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

हमीरपुरः मनचलों से परेशान छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

हमीरपुरः जिले में एक 20 साल की छात्रा ने फांसी लगाकर जान इसलिए दे दी, क्योंकि आज से करीब डेढ़ महीने पहले कुछ लोगों ने उसके साथ हैवानियत की थी। छात्रा ने हैवानों के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कराण अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए। आहत छात्र के पास मौत का ही अंतिम विकल्प बचा।

पुलिस ने कही जांच की बात

दरअसल, पूरा मामला मझगवां थाना क्षेत्र के खराखर गांव का है, जहां बीए की एक छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। आत्महत्या की सूचना पाकर मौके से पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच करने की बात कहने लगी।

मृतक छात्रा के पिता ने बताया कि ग्राम प्रधान चुनाव जीतने पर गांव में डीजे के साथ जुलूस निकाला गया। इस दौरान गांव के ही 6 लोगों ने छात्रा को जबरन नचाने की कोशिश की। छात्रा के विरोध करने पर उन दबंगों ने अभद्रता और मारपीट की।

पीड़िता ने पुलिस में 6 लोगों के खिलाफ तहरीर दर्ज कराई, लेकिन फिर भी पुलिस की ओर से आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद उनके हौसले बुलंद हो गए। वे आये दिन लड़की के साथ अभद्र व्यहार करने लगे। पीड़िता इसी बात से परेशान रहने लगी और फिर उसने मौत को गले लगा लिया।

परिजनों ने बताया कि बीते रविवार की सुबह करीब 7 बजे घर के ऊपर वाले कमरे में झाडू लगाने की बात कहकर मृतका चली गई। कुछ देर बीत जाने के बाद जब वह नीच नहीं लौटी तो उसकी मां ने जाकर देखा। मां ने उसे पंखे के कुंडे में दुपट्टे के सहारे लटका पाया। जब तक परिजनों से उसे उतारा, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

Related posts

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठभेढ़ जारी, 2 आतंकी ढेर

Rani Naqvi

हरदोई में किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला, पुलिस जांच में जुटी

Pradeep sharma

अखिलेश के एक्शन के बाद बड़े नेताओं का हुआ सपा सुप्रीमो के आवास पर जमावड़ा

piyush shukla