राजस्थान

जयपुर में मौसम ने ली करवट :राजस्थान

wwww जयपुर में मौसम ने ली करवट :राजस्थान

राजस्थान। जयपुर में शुक्रवार को एक वार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। मौसम के बदलने से तपतपाती गर्मी से लोगों को राहत मिल गई है बरसात करीब दो घंटे होती रही तभी लोगों की आंखे खुली। सुबर 4 बजे से ही बारिश शुरु हो गई थी।

wwww जयपुर में मौसम ने ली करवट :राजस्थान

हो रही बारिश 3-4 दिनों तक जारी रह सकती है। मानसरोवर और कई इलाकों में बारिश सुबह से ही बारिश होना शुरु हो गई थी बारिश कभी धीमी हो जाती तो कभी तेज इसी तरह आज हुई बारिश ने राजधानी के लोगों को नींद से जल्दी ही जगा दिया।

गर्मी से परेशान लोगों को बारिश होने के कारण  काफी राहत मिली है,साथ ही तापमान काफी नीचे गिर चुका है। बारिश शाम तक होने के बताए जा रहे है। पहले तापमान 40 डिग्री से ऊपर था वो बारिश होने के कारण 35 डिग्री पर पहुंच गया है।

मौसम विभाग के अनुसार बताया जा रहा है की बारिश लगातार तीन चार दिन होने के आसार है,और कुछ जगहों पर बादल छाए रहेंगे। लोगों को आग उगलती गर्मी से राहत मिली। बरसात करीब दो घंटे हुई। वहीं बरसात का यह दौर तीन-चार दिन जारी रह सकता है।

 

Related posts

प्रेमी के साथ रह रही युवती कि कमरे में मिली लाश, मचा कोहराम

Aditya Gupta

नील नितिन की हो गई सगाई, जानिए कौन है उनकी दुल्हनियां

kumari ashu

सीएम वसुंधरा ने की बजट की तारीफ, गांव और गरीब को देगा बेहतर जीवन

Breaking News