बिज़नेस

GST लागू होने के बड़े फायदें, घटेंगे सब्जियों और दूध के दाम

Bikini Amisha Patel 822x1024 1 GST लागू होने के बड़े फायदें, घटेंगे सब्जियों और दूध के दाम

नई दिल्ली। केन्द्रीय वित्त, रक्षा और कारपोरेट मामलों के मंत्री अरुण जेटली ने 1 जुलाई, 2017 से प्रभावी गुड्स्विस टैक्स (जीएसटी) को शुरू करने में सहयोग और योगदान के लिए सभी राजनीतिक दलों को धन्यवाद दिया है।

Bikini Amisha Patel 822x1024 1 GST लागू होने के बड़े फायदें, घटेंगे सब्जियों और दूध के दाम

तथा सरकार ने गुरुवार को कहा कि वस्तु एंव सेवा कर जीएसटी लागू हो जाने के बाद खाघान्न, आटा, दूध, सब्जियां और फल 5 फीसदी तक सस्ते हो जाएंगे। सरकार ने अनाज दालों, आटा, मैदा, बेसन को जीएसटी के दायरे से दूर रखा हैं।

केंद्रीय वित्तमंत्री जेटली ने आगे कहा कि जीएसटी स्वतंत्रता के बाद से सबसे महत्वपूर्ण कर सुधार है और भारत में व्यापार करने में मुश्किलों को काफी हद तक कम किया जा सकेगा। जो नए निवेश को बढ़ावा देगा और समग्र सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि में योगदान करेगा।

जेटली ने आगे कहा कि जीएसटी भी कराधान के प्रभाव को दूर करने में मदद करेगा और आम उपभोक्ताओं के लिए विशेष रूप से आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतों में कमी के कारण आम आदमी को राहत देगा। राजस्व वृद्धि के संदर्भ में जीएसटी सभी राज्यों को मदद करेगा

किस पर टैक्स लगेगा और किसपर नही लगेगा टैक्स

गुड़, दूध, अंडा, दही, लस्सी, अनपैक्ड पनीर, अनब्रैंडेड नैचुरल हनी, मैदा, प्रसाद, नमक, हेल्त सर्विस, एजुकेशनल सर्विस इन सब पर कोई टैक्स नही लगेगा। चाय, चीनी, रोस्टेड कॅाफी बीन्स, खाद्य तेल, स्किमड मिल्क पाउडर, मिल्क फूड पॅार बेबीज, पैक्ड पनीर, फुट वियर 500 रुपये तक के, डोमेस्टिक एलपीजी, कोयला इन चीजों पर 5 फीसदी का टैक्स लगेगा।
आपकों बता दे कि जीएसटी की काउंसिल बैठक में वस्तुओं और सेवाओं पर जी.एस.टी की दरें तय हुई थी। GST के तहत 5, 12, 18 और 28 फीसदी की दर पर टैक्स लगाया जाएगा।

Related posts

WhatsApp For Business: जानें नए फीचर और इसकी खासियत

Saurabh

अप्रैल-सितंबर की तिमाही में शेयरधारकों ने म्यूचुअल फंड में जमकर किया निवेश

Breaking News

माइक्रोवेव ओवन और वॉशिंग मशीनों के लिए स्टार रेटिंग कार्यक्रम की शुरूआत

bharatkhabar