बिज़नेस

रातों रात यह आदमी बना एशिया का सबसे अमीर आदमी

jack ma रातों रात यह आदमी बना एशिया का सबसे अमीर आदमी

नई दिल्ली। चीन की अर्थव्यवस्था में गिरावट लगातार होते ही जा रहे हैं। अक्सर देखा जाता हैं कि अर्थवियवस्था की स्थिति अच्छी नहीं होती हैं तब निवेशक खतरा मोल लेने की बजाय पैसा सुरक्षित जगह पर लगाना सही होता हैं।

jack ma रातों रात यह आदमी बना एशिया का सबसे अमीर आदमी

और इस आर्थिक मंदी के बीच अलीबाबा कंपनी के मालिक जैक मा एशिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। अब ऐसे में सवाल ये उठता हैं कि इतनी आर्थिक मंदी और इसके बावजूद भी अलीबाबा के मालिक एशिया के सबसे अमिर आदमी कैसे बन गए।

अलीबाबा क्या हैं

अलीबाबा चीन की ई-कॅामर्स कंपनी हैं। जिनके मालिक हैं जैक मा। अपनी शिक्षक की नौकरी को छोड़ अलीबाबा इस व्यवसाय में आए थे। जैक मा को पता था कि चीन में उपभोक्ता और उत्पादक एक दूसरे पर भरोसा नही करते उन्होंने दोनो को सुरक्षा दी पेमेंट सिस्टम में।

इसके बाद कंपनी ने अपने फायदे के लिए चीन की इंटरनेट राजनीति का भरपूर इस्तेमाल किया उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं को यकीन दिलाया कि कंपनी किसी भी तरह से पार्टी के खिलाफ नहीं हैं।
रातों रात कैसे बने अमीर

चीन की ई-कामर्स कंपनी अलीबाबा के मालिक जैक मा की कुल संपति एक अनुमान के आधार पर रातोंरात 2.8 बिलियन डॅालर बढ गई। ब्लूमबर्ग की अरबपतियों के लिस्ट के मुताबिक जैक मा एशिया के सबसे अमीर और दुनिया के 14वें सबसे अमीर आदमी बन गए हैं।

जैक मा की संपति इस साल 54.4 हजार करोड़ से बढ़कर 41.8 बिलियन डॅालर पहुंच गई हैं। रातोंरात इतनी लम्बी छंलाग का कारम अलीबाबा की कंपनी के रेवेन्यू ग्रोथ का अनिमानों से कई अधिक रहना हैं।

Related posts

शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गिरावट

bharatkhabar

Fuel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमत में फिर हुई बढ़ोतरी, अब तक ₹9.20 बढ़े दाम

Neetu Rajbhar

बैंक ऑफ बड़ौदा में निकाली गई सुपरवाइजर पदों पर भर्तियां, जाने कैसे करें आवेदन

Rani Naqvi