featured दुनिया देश

नही रहा हथियारों का सौदागर अदनान खशोगी

2 6 नही रहा हथियारों का सौदागर अदनान खशोगी

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे खतरानाक हथियार डीलर अदनान खशोगी का 82 साल की उम्र में निधन हो गया। उसके परिवार ने इस बात की पुष्टि कर दी हैं परिवार वालों ने कहा कि अदनान पार्किसन रोग से ग्रसित था मंगलवार को उसने अंतिम सांस ली।

2 6 नही रहा हथियारों का सौदागर अदनान खशोगी

मंहगी लाइफस्टाइल और अमीरी के लिए जाना जानेवाला खशोगी रोजाना ढाई लाख रुपये खर्च करता था हथियारों की खरीद-बेच से उसने अरबों रुपए कमाए थे लेकिन बिना सोचे समझे कही भी पैसै लगा देने वाली उसकी आदत ने उसकी अमीरी थोड़ी कम कर दी।
एक वक्त था जब अदनान खशोगी तीन अरब डॅलर का मालिक था उसके दुनिया के प्रमुख लोगों से करीबी संबंध रहे हैं यहां तक कि भारत के स्यवंभू तांत्रिक चन्द्रस्वामी से भी उसके कारोबारी संबंध बताए जाते हैं।

Related posts

PM मोदी ने उत्तरकाशी में हुए हादसे के पीड़ितों के प्रति जताई संवेदना

Srishti vishwakarma

जल्द ही पाकिस्तान में कैद 439 भारतीय मछुआरे होंगे रिहा

shipra saxena

सर्जिकल स्ट्राइक साइडइफेक्ट : खतरे में पड़ी आईएसआई चीफ की कुर्सी

shipra saxena