Breaking News featured देश

सर्जिकल स्ट्राइक साइडइफेक्ट : खतरे में पड़ी आईएसआई चीफ की कुर्सी

Effect of Surgical Strike ISI chief likely to be replaced soon सर्जिकल स्ट्राइक साइडइफेक्ट : खतरे में पड़ी आईएसआई चीफ की कुर्सी

इस्लामाबाद। पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर भारतीय सेना ने कई आतंकियों को ढेर कर दिया था जिसका असर पाकिस्तान पर काफी हद तक पड़ा है। एक ओर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के मुखिया इमरान खान ने कायर करार दिया तो वहीं पीओके की आवाम ने शरीफ के खिलाफ नारेबाजी कर उनकी सत्ता को हिलाकर रख दिया है। जिसके चलते पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई और सेना पर आतंकवाद को बढ़ावा देने पर शिकंजा कसा जा रहा है। लेकिन अब ऐसी खबरें सामने आ रही है कि सर्जिकल स्ट्राइक की भनक नहीं लगने के कारण आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रिजवान अख्तर पर गाज गिर सकती है और उन्हें समय से पहले ही बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

effect-of-surgical-strike-isi-chief-likely-to-be-replaced-soon

पाकिस्तान के अखबार में छपी खबर के मुताबिक खुफिया एजेंसी के चीफ को पद से हटाया जा सकता है और इसके लिए कवायद शुरु कर दी गई है। इसके अलावा मीडिया में ऐसी खबरें भी आ रही है कि रिजवान अख्तर की जगह कराची के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल नवीद मुख्तार नियुक्त हो सकतें हैं। रिजवान अख्तर को साल 2014 में आईएसआई चीफ की कमान सौंपी गई थी। हालांकि पाकिस्तानी सेना ने इस तरह की किसी भी खबर से इंकार कर दिया है। बता दें किआईएसआई प्रमुख का कार्यकाल 3 साल का होता है लेकिन इसमें तभी बदलाव किया जाता है जब कोई प्रमुख सेवानिवृत्त हो जाए या फिर सैन्य प्रमुख उनकी जगह ले लें।

गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना द्वारा 28 सितंबर की रात नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में कई आतंकियों की मौत हो गई थी। हालांकि भारत द्वारा किए गए सर्जिकल ऑपरेशन को पाकिस्तान शुरुआत से ही नकारता चला आया है। लेकिन कुछ दिनों पहले समाचार चैनल ने दावा किया था कि पाकिस्तान सैनिक ने भारत द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक की बात कबूली और ये भी कहां कि आतंकवादिओं के शव को ट्रको में लादकर गुपचुप तरीके से दफनाया भी गया था।

Related posts

म्यामांर के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

Pradeep sharma

बोरवेल में गिरे दो साल के सुजीत विल्सन को बचाने में असफल रही कोशिश

Rani Naqvi

कार्तिक पूर्णिमा और साल का आखिरी चंद्र ग्रहण एक साथ आज, जानें पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण का समय

Neetu Rajbhar