featured देश

CWC की बैठक, राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता पहुंचे 10 जनपथ

राहुल सोनिया CWC की बैठक, राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता पहुंचे 10 जनपथ

नई दिल्ली। मंगलवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक 10 जनपथ में हो रही है जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कर रही हैं। इस बैठक में राष्ट्रपति और उपराष्टपति के नाम पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है। इस बैठक में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ साथ अहमद पटेल, अविनाथ पांडे, अशोक गहलोत, आशा कुमारी, सीपी जोशी और कमलनाथ पहुंच चुके हैं। वही आने वाली 12 जून को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी नेशल हेराल्ड को लॉन्च करने के लिए बेंगलुरु में होंगे। कांग्रेस कार्यसमिति बैठक में कई मुद्दों पर पार्टी की रणनीति तय हो सकती है और मौजूदा राजनीतिक हालात का मुद्दा भी इस बैठक में उठ सकता है। बैठक में गौ हत्या, जातीय हिंसा के साथ साथ कश्मीर से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

राहुल सोनिया CWC की बैठक, राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता पहुंचे 10 जनपथ

बता दें कि पिछली बार सभी ने राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने के लिए अपने हाथ खड़े किए थे, हालांकि राहुल गांधी ने संकेत देते हुए कहा था कि वह लोकतांत्रिक ढंग से ही अध्यक्ष के पद पर कार्यभार संभालेंगे। चुनाव आयोग ने कांग्रसे को संगठनात्मक चुनाव करने के लिए 30 जून के लिए कहा था जिसके बाद कांग्रेस ने इसके लिए 31 दिसंबर तक का समय लिया है। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में राजनीतिक पार्टियों को एकत्रित करना और राष्ट्रति चुनाव के लिए रणनीति बनाना हो सकता है।

Related posts

17 वर्षीय युवक पर हथियार से हमला किया

Trinath Mishra

कानपुर में टास्क न पूरा होने पर भड़के डीएम, डॉक्टर को हिरासत में भेजा, हंगामा

Aditya Mishra

कपिल शर्मा और इरफान खान को हाईकोर्ट ने दी राहत

Rahul srivastava