featured

अशोक चक्र से सम्मानित होगें हंगपन दादा

Hangppa Dada अशोक चक्र से सम्मानित होगें हंगपन दादा

नई दिल्ली। अपनी वीरता का परिचय देते हुए 4 आतंकवादियों को ढेर कर शहीद हवलदार हंगपन दादा को मरणोपरांत अशोक चक्र से इस साल सम्मानित किया जाएगा। आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सभी सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों के सदस्यों के लिए 82 वीरता पुरस्कारों को अपनी मंजूरी दे दी है जिसमें 1 अशोक चक्र, 14 शौर्य चक्र, 63 सेना पदक, 1 नौसेना पदक तथा 2 वायु सेना पदक प्रदान शामिल हैं।

 

Hangppa Dada

इसी साल मई महीने में हंगपन दादा ने शमसाबरी रेंज में 13 हजार फीट की ऊंचाई वाले क्षेत्र में पीओके की ओर से उत्तरी कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे भारी हथियारों से लैस आतंकियों से लगभग 18 घंटे तक मुकाबला करने के बाद चार आतंकियाों को मार गिराया था।

गौरतलब है कि हंगपन दादा इस इलाके में शहीद होने के ठीक एक साल पहले ही तैनात हुए थे।

Related posts

लॉकडाउन में एक और बैंक लेकर डूबा पैसा, जानिए आपको पैसा सुरक्षित है या डूब गया?

Mamta Gautam

रात तक ओमान पार कर भारत में पहुंच सकता है ‘हिक्का’ तूफान, मुछआरों को चेतावनी जारी

Trinath Mishra

उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हिंदी परीक्षा का पेपर किया रद्द

Rani Naqvi