featured देश यूपी

उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हिंदी परीक्षा का पेपर किया रद्द

up hindi उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हिंदी परीक्षा का पेपर किया रद्द

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने बीते मंगलवार को आयोजित होने वाली हिंदी परीक्षा का पेपर रद्द कर दिया है। आयोग की ओर से यह फैसला एक परीक्षा केंद्र पर गलत पेपर बांटने की वजह से लिया गया। बताया जा रहा है कि इलाहाबाद के एक परीक्षा केंद्र पर हिंदी के पेपर के स्थान पर निबंध का पेपर बांट दिया गया, जिसके बाद परीक्षार्थियों ने इसका विरोध किया। अब आयोग ने परीक्षार्थियों के बहिष्कार को लेकर आज की दोनों परियों के पेपर जारी कर दिए हैं।

 

up hindi उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हिंदी परीक्षा का पेपर किया रद्द

 

वहीं आयोग का कहना है कि जिन विषयों के पेपर रद्द किए गए हैं, उन परीक्षाओं के रि-एग्जाम की तारीख जल्द ही जारी कर दी जाएगी और अन्य शेष परीक्षाओं का आयोजन तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार जिस परीक्षा केंद्र पर गलत पेपर बांटे गए थे, वहां परीक्षार्थियों से हिंदी के पेपर के स्थान पर निबंध का पेपर लिखने का दबाव भी बनाया गया, जबकि अन्य परीक्षा केंद्रों पर सुचारु रुप से परीक्षा का आयोजन किया गया।

बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने 18 जून से आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की मेंस परीक्षा पर रोक लगाने से इनकार किया था। वहीं इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने मेंस परीक्षा की आंसर शीट के पुनर्मूल्यांकन के इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को भी खारिज कर दिया था। दरअसल छात्रों के प्री परीक्षा में कुछ प्रश्नों के उत्तर गलत होने के आरोपों पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पुनर्मूल्यांकन के आदेश दिए थे। गौरतलब है कि इससे पहले यूपी लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं पर सवाल उठते रहे हैं। 2013 से 2015 की भर्तियों की सीबीआई जांच चल रही है और इसी बीच पेपर लीक जैसे भी कई आरोप आयोग की परीक्षाओं पर लगे हैं।

Related posts

नोटबंदी से परेशान मजदूर बैठा धरने पर

piyush shukla

पंचायत चुनाव में नामांकन पत्र खरीदने वालों की लगी भीड़, जानिए खास बातें

Aditya Mishra

कार्यस्थल पर महिला हुई यौन शोषण का शिकार तो मिलेगी 90 दिनों की छुट्टी!

kumari ashu