featured दुनिया देश

भारतीय सीमा पर चीनी हेलीकॉप्टरों की घुसपैठ, जानिए क्या है मामला

helecopter भारतीय सीमा पर चीनी हेलीकॉप्टरों की घुसपैठ, जानिए क्या है मामला

पाकिस्तान के बाद अब लगता है कि चीन भी भारत को परेशान करने में लगा हुआ है। हमेशा पाकिस्तान के साथ खड़े रहने वाले चीन भारत के फैसलों के विरोध में हमेशा पाकिस्तान के सात खड़ा रहता है। ऐसे में भारतीय सीमा में चीन के दो हेलीकॉप्टरों के मंडराने का मामला प्रकाश में आया है। मामला चमोली के गोपेश्वर का है जहां भारतीय सीमा पर चीन के दो हेलीकॉप्टर करीब तीन मिनट तक मंडराते रहे। इसके पीछे चीन की क्या साजिश है इसका पता नहीं लग पाया है। वही इसके बाद चमोली के पुलिस अधीक्षक ने इस सब को बताया है कि हेलीकॉप्टर अपना रास्ता भटक गए थे इसलिए वह गलती से भारतीय सीमा पर आ गए थे।

helecopter भारतीय सीमा पर चीनी हेलीकॉप्टरों की घुसपैठ, जानिए क्या है मामला

गौरतलब है कि भारतीय सीमा पर हेलीकॉप्टर घुसने का यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी चीन के हवाई विमान को भारतीय सीमा पर मंडराते हुए देखा गया था। साल 2014 में भी इस इलाके में चीनी विमान देखा गया था साथ ही साल 2016 में भी चीनी घुसपैठ के कारण चमोली जिले ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। बता दें कि यहां बाड़ाहोती क्षेत्र 80 किलोमीटर में फैला हुआ है, यहां पर रहने वाले लोग अक्सर अपने जानवरों को लेकर आते हैं। यह एरिया काफी संवेदनशील माना जाता है। यहां कई बार घुसपैठ की कोशिश भी हुई है।

Related posts

इन राज्यों को पीछे छोड़ यूपी बना नंबर वन, पढ़िए पूरी खबर

Shailendra Singh

सपना चौधरी ने बच्चों के साथ लगाए ठुमके,वीडियो हुआ वायरल

mahesh yadav

जीजा ने पहले विवाहिता साली के साथ किया रेप फिर तीन लाख में बेचा

Rani Naqvi