राजस्थान

भंवरी देवी हत्या कांड मामले में मोड़, 6 साल से फरार चल रही इंद्र विश्ननोई गिरफ्तार

WhatsApp Image 2017 06 03 at 12.54.30 PM भंवरी देवी हत्या कांड मामले में मोड़, 6 साल से फरार चल रही इंद्र विश्ननोई गिरफ्तार

राजस्थान। भंवरी देवी हत्या कांड मामले में नया मोड़ ले लिया है। शुक्रवार को एटीएस ने 6 साल से फरार चल रही इंद्रा विश्ननोई को मध्यप्रदेश की नर्मदा नदी के पास से गिरफ्तार कर लिया है। लगभग 6 साल बाद इस केस की जांच अब आकर फैसले पर पहुंच गयी है। भंवरी को भाभी कहने वाली इंद्रा ने ही उसको ठिकाने लगाया था। इस केस की मास्टर माइंट इंद्रा गरीब घर से तालुक रखती है । इसलिए इंद्रा ने भंवरी के संबंधी नेता महिपाल मदेरणा की सीडी बनाने को कहा था ।

WhatsApp Image 2017 06 03 at 12.54.30 PM भंवरी देवी हत्या कांड मामले में मोड़, 6 साल से फरार चल रही इंद्र विश्ननोई गिरफ्तार
और 10 लाख रुपए की मांगने को कहा था। उन्ही दस लाख रुपए के लिए ही इंद्रा ने भंवरी को निपटा दिया था और महिपाल के खिलाफ केस दर्ज कर उसे मंत्री पद हटवाने की साजिश करी। सीडी का पुरा सौदा 50 लाख में तय किया था। लेकिन सीबीआई जांच में मदरेणआ और मलखान की गिरफ्तारी होने के बाद इंद्रा खुद को बचाने के लिए दिसंबर की 11 को फरार हो गई थी । एटीएस की टीम ने 6 साल बाद इस केस की मास्ट्रमांइड इंद्रा को गिरफ्तार करके इस केस की गुत्थी को सुलझा दिया है।

Related posts

शादी के बंधन में बंधे विक्की कौशल और कैटरीना कैफ, बरवाड़ा फोर्ट में लिए सात फेरे

Saurabh

महीने के आखिरी तक झुंझुनू में खुलेगा पासपोर्ट सेवा केंद्र

kumari ashu

राजस्थान फिर बना IPL सट्टे बाजारियों का अड्डा, पुलिस ने रंगे हाथो 6 को पकड़ा

kumari ashu