featured देश

कपिल का केजरीवाल पर नकली किट लगाने का आरोप

xshiva 19 1484824009 2.jpg.pagespeed.ic .0T3d7XQpV8 2 कपिल का केजरीवाल पर नकली किट लगाने का आरोप

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी से निष्कासित और दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल पर आरोप लगाया हैं। कपिल मिश्रा ने सीएनजी घोटाले का खुलासा करते हुए कहा कि 10 हजार गाड़ियों में नकली सीएनजी किट लगाई जाती हैं।

xshiva 19 1484824009 2.jpg.pagespeed.ic .0T3d7XQpV8 2 कपिल का केजरीवाल पर नकली किट लगाने का आरोप

इससे लोगों की जान को खतरा भी हैं कपिल ने अपने दावों के सही साबित करने के लिए कुछ कागजात भी मीडिया के सामने रखे साथ ही आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार द्वारा चीन के माम को कनाडा का सामान बताकर बेचा गया।
केजरीवाल सरकार पर सीएनजी किट में घोटाले का आरोप लगाते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि इस किट का सारा माल चीन से बनकर आता है, लेकिन बताया जाता है कि यह माल कनाडा से है। इस किट पर यह कहीं नहीं लिखा कि ये माल कहां बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस एक कीट को 20 से 25 हजार रुपये में बेचा जाता है। दिल्ली की करीब 10 हजार गाड़ियों में ये कीट लगाए गए हैं।
गौरतलब हैं कि शुक्रवार की सुबह कपिल मिश्रा महात्मा गांधी की समाधि पर गए और बापू से केजरीवाल की बुद्धि शुद्धि की प्रार्थना की इसके बाद उन्होनें पत्रकारों से गुरुवार को विधानसभा में उनके साथ हुए सुलूक का जिक्र किया मिश्रा का कहना था कि केजरीवाल अब गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। लिहाजा पार्टी के आम कार्यकर्ता अब उनके साथ नही हैं।

Related posts

सगाई के बाद इस दिन होगी प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी

mohini kushwaha

अगले महीने NSG की बैठक, चीन फिर बन सकता है भारत के रास्ते का रोड़ा

Rani Naqvi

किसान मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी घोषित, वाराणसी से गौरव मिश्रा को मिला मीडिया प्रमुख का दायित्व

Shailendra Singh