मनोरंजन

खार पुलिस ने ऋषि कपूर के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

5b8ce0e8 0143 471b 9870 803840a37c5b 10 खार पुलिस ने ऋषि कपूर के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

महाराष्ट्र। खार पुलिस ने बीएमसी की शिकायत पर अभिनेता ऋषि कपूर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। ऋषि कपूर पर इजाजत से ज्यादा पेड़ की शाखाओं को कटवाने का आरोप है।

5b8ce0e8 0143 471b 9870 803840a37c5b 10 खार पुलिस ने ऋषि कपूर के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

जानकरी के मुताबिक लगभग एक महीने पहले ऋषि कपूर को बीएमसी ने नोटिस थमाया था। यह नोटिस उन्हें उनके घर के बाहर की पेड़ों की कटाई के लिए दिया गया था। बता दें कि ऋषि कपूर मुंबई के बांद्रा के पाली हिल स्थित कृष्णाराज बंगले में रहते हैं।

 

उन्हें अपने घर में कंस्ट्रक्शन का काम कराना था जिसके लिये उन्हें अपने घर के बाहर के पेड़ों की छटाई करनी थी। इस छटाई के लिये बकायदा बीएमसी से परमिशन भी ली गई थी, लेकिन ऋषि कपूर ने बीएसमी के नियमों का उल्लंघन किया।

जब इस संबंध में श्रृषि कपूर को नोटिस दिया गया था बीएमसी ने उन्हें 24 घण्टें का समय दिया था लेकिन श्रृषि कपूर की तरफ से कोई जवाब न मिलने के बाद मामला दर्ज हुआ।

Related posts

जाने आर्यन की रिहाई के बाद कैसा रहा किंग खान का जन्मदिन

Rani Naqvi

वृंदावन पहुंच कंगना रनौत ने बांके बिहारी के किए दर्शन, पूजा-अर्चना कर बोली ‘राधे – राधे’

Rahul

‘तुम्हारी सुलु’ में नजर आएंगी विद्या बालन

bharatkhabar