दुनिया

अब सीधे करें डोनाल्ड ट्रंप से बात, दुनिया के नेताओं को दिया मोबाइल नंबर

tranmp अब सीधे करें डोनाल्ड ट्रंप से बात, दुनिया के नेताओं को दिया मोबाइल नंबर

अमेरिका। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारोसा अब अपने नेताओं पर से भी उठ गया है। इसलिए ट्रंप ने दुनिया के देशों के नेताओं को अपना मोबाइल नंबर दिया है और उनसे बिना किसी तामझाम के सीधे फोन करने को कहा है। ट्रंप का यह कदम राजनयिक प्रोटोकॉल के खिलाफ है। इससे ट्रंप की सुरक्षा और विदेशी नेताओं के साथ बातचीत की गोपनीयता को लेकर चिंता बढ़ गई है। अमेरिका के मौजूदा और पूर्व अधिकारियों ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको के नेताओं से कहा है कि वे उनको (ट्रंप) को सीधे फोन करके बात करें।

tranmp अब सीधे करें डोनाल्ड ट्रंप से बात, दुनिया के नेताओं को दिया मोबाइल नंबर
बता दें कि अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि अभी तक सिर्फ कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन त्रूदो ने ट्रंप की इस पेशकश का लाभ उठाया है और प्रोटोकॉल तोड़कर सीधे कॉल किया है। फ्रांसीसी अधिकारियों का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप ने फ्रांस के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी मोबाइल नंबर की अदला-बदली की है। इमैनुएल के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई थी।

साथ ही तभी दोनों ने एक-दूसरे का मोबाइल नंबर लिया। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इमैनुएल इस तरह ट्रंप से बात करने के इच्छुक हैं या नहीं? आधुनिक मोबाइल और साइबर युग में एक देश के राजनेता की ओर से दूसरे देश के राजनेता से सीधे फोन पर बात करना कोई नई बात नहीं है, लेकिन विदेशी मामलों को लेकर बेहद गोपनीयता बरतने की परंपरा है। इसके अलावा ऐसे सीधे संवाद करना राजनयिक प्रोटोकॉल का खुला उल्लंघन है।

Related posts

मोसुल को आईएस के कब्जे से आजाद कराने के लिए इराक ने छेड़ी जंग

shipra saxena

करबाख में भड़काव कार्रवाई में 4 अर्मेनियाई S-300 को किया नष्ट: अजरबैजान

Samar Khan

अमेरिका में नेताओं पर कुछ भी बोलने से क्यों डर रहे लोग?

Rozy Ali