खेल

युवराज की फिटनेस बढ़ा सकती है टीम इंडिया की मुश्किलें

नवल व युवराज की फिटनेस बढ़ा सकती है टीम इंडिया की मुश्किलें

नई दिल्ली। भारतीय टीम आज पहला वार्म अप मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। मैच से ठीक पहले युवराज के फिटनेस टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ा सकती है। खबर आ रही है कि युवराज की फिटनेस भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा सकती है।

नवल व युवराज की फिटनेस बढ़ा सकती है टीम इंडिया की मुश्किलें

लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साफ कर दिया है कि इंग्लैंड में जून में खेली जाने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में चुने गए हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह वायरल बुखार से पीड़ित हैं और वह तेजी से सुधार कर रहे हैं। ठीक होने के बाद वो इस मैच में भी अपना वही प्रदर्शन देंगे जो हर मैच में देते हैं।

बता दें कि बीसीसीआई ने अपने एक बयान में कहा कि बीसीसीआई ने बीते शनिवार को कहा कि उसकी मेडिकल टीम ने युवराज की स्थिति का मुआयना किया है और इसके बाद उसने कहा है कि उनकी स्थिति संतोषजनक है।

साथ ही युवराज को आराम की सलाह दी गई है। वह हालांकि 28 मई को ओवल मैदान पर न्यूजीलैंड के साथ होने वाले अभ्यास मैच में नहीं खेल सकेंगे। भारत को अपना पहला मैच 4 जून को पाकिस्तान के साथ खेलना है। बोर्ड ने कहा है कि वह उस मैच के लिहाज से युवराज की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

Related posts

IPL 2023 RCB vs MI Match: आज होगी मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स की भिड़ंत, जानिए कब, कहां और कैसे देखें मैच

Rahul

इकाना स्टेडियम में महिला खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना, 7 मार्च से भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज की शुरुआत

Aditya Mishra

वर्ल्ड कप 2019 के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम को लेकर BCCI ने किया एक खुलासा

Rani Naqvi