featured खेल

वर्ल्ड कप 2019 के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम को लेकर BCCI ने किया एक खुलासा

indian team वर्ल्ड कप 2019 के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम को लेकर BCCI ने किया एक खुलासा

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम की चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद ने वर्ल्ड कप 2019 के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम को लेकर एक खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि टीम सेलेक्शन को लेकर विकेटकीपर ऋषभ पंत, ऑलराउंडर विजय शंकर और अजिंक्य रहाणे के नाम पर भी विचार किया जा रहा है। वर्ल्ड कप के लिए चुनी जाने वाली टीम की दौड़ में ये तीनों खिलाड़ी शामिल हैं।

indian team वर्ल्ड कप 2019 के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम को लेकर BCCI ने किया एक खुलासा

बता दें कि मुख्य चयनकर्ता ने एक इंटरव्यू में कहा कि “अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्‍यीय टीम की घोषणा करने की अंतिम तारीख तय की है। इसको देखते हुए भारतीय चयनकर्ता प्रत्येक खिलाड़ी पर नजर रखें हुए हैं। अंतिम तारीख से पहले ही 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया जाएगा।

वहीं प्रसाद ने कहा कि यदि पंत एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं, तो विजय शंकर को बल्लेबाज के अलावा एक ऑलराउंडर के रूप में भी देखा जा रहा है। इस महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में विजय ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। उन्होंने वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की है।

Related posts

आतंकी हाफिज सईद को करारा झटका, MML पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक

Pradeep sharma

Martyrs Day 2022: फांसी से पहले भगत सिंह ने जाहिर की थी ये अंतिम इच्छा, जो नहीं हुई पूरी

Rahul

बॉलीवुड के कलाकारों ने कंगना को किया सोशल मीडिया के जरिये सपोर्ट

Trinath Mishra