featured यूपी

गायत्री प्रजापति और उनके साथियों की जमानत HC ने की खारिज

gayatri hc lucknow गायत्री प्रजापति और उनके साथियों की जमानत HC ने की खारिज

लखनऊ। आखिरकार गायत्री प्रजापति और उनके साथियों के लिए बुरी खबर आ ती गई। निचली अदालत से मिली जमानत आखिरकार इलाहाबाद की लखनऊ बेंच ने खारिज कर दी। इसके बाद अब गायत्री प्रजापति और उनके साथी विकास वर्मा एवं अमरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू के लिए जेल की सलाखें अदालत के इस आदेश के बाद लिख गई हैं। न्यायालय ने राज्य सरकार की ओर से जमानत खारिज करने वाली याचिका की सुनवाई करते हुए । गायत्री प्रजापति और उनके साथियों को निचली अदालत में जमानत मिलने के आदेश को खारिज करते हुए । निचली अदालत से मिले जमानत के आदेश को रद्द कर दिया है।

gayatri hc lucknow गायत्री प्रजापति और उनके साथियों की जमानत HC ने की खारिज

न्यायमूर्ति अमरेश्वर प्रताप शाही की पीठ ने राज्य सरकार की ओर से दाखिल याचिका की सुनवाई करते हुए ये फैसला सुनाया है। इस दौरान अपर महाधिवक्ता विनोद कुमार शाही और मदन मोहन पांडेय एवं अनुराग वर्मा द्वारा अदालत को यह बताया गया कि निचली अदालत में राज्य सरकार को सुनवाई का पूरा मौका मिला। गायत्री प्रजापति ने अदालत को गुमराह करते हुए कहा कि उनका कोई अपराधिक इतिहास नहीं है जबकि गायत्री प्रजापति के ऊपर 6 अपराधिक मुकदमें चल रहे हैं। इनकी क्रिमनल हिस्ट्री भी है।

साथ ही याचिका में कहा गया कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गायत्री और उनके 6 अन्य साथियों पर सामूहिक बलात्कार, पोस्को एक्ट एवं जानमाल की धमकी आदि की संगीन धाराओ में FIR दर्ज कराई गई थी। पिछली सुनवाई में ही हाईकोर्ट ने गायत्री प्रजापति और उनके साथियों को निचली अदालत से मिले जमानत के आदेश पर रोक लगा दी थी।

Related posts

ग्रेनो अथॉरिटी के सीईओ के खिलाफ एफआईआर के आदेश साथ ही विभाग के खाते सील

piyush shukla

कमिश्नर व जिलाधिकारी को झण्डा लगाकर किया गया सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का आगाज

Trinath Mishra

जो जपे मोदी का नाम और मांगे वोट तो मारें जोरदार तमाचा: Jds MLA

bharatkhabar