पंजाब

कस्टम विभाग ने जब्त किए यात्री से चांदी के दुर्लभ सिक्के

sikke कस्टम विभाग ने जब्त किए यात्री से चांदी के दुर्लभ सिक्के

पंजाब। पंजाब में कस्टम विभाग की टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यहां अटारी स्टेशन पर कस्टम विभाग ने एक यात्री से 19वीं और 20वीं शताब्दी के दुर्लभ चांदी के सिक्के बरामद किए हैं।

sikke कस्टम विभाग ने जब्त किए यात्री से चांदी के दुर्लभ सिक्के
कस्टम विभाग ने यात्री से कुल 370 सिक्के बरामद किए हैं। बरामद सिक्कों में से 75 सिक्के 1862 जबकि 187 सिक्के 1900-1917 के बीच के हैं। फिलहाल यात्री के सिक्कों के बारे में पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है  कि जब्त किए गए सभी सिक्के काफी बहुमुल्य है जोकि यात्री के पास से पाए गए हैं। वही पकड़ा गया यात्री इन दुर्लभ चांदी के सिक्कों को कहां लेकर जा रहा था इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

Related posts

90 दिनों में की 72 किसानों ने खुदकुशी :हरसिमरत

Arun Prakash

विवाहिता के युवक से थे अवैध संबंध, झगड़ा होने पर उठाया बच्चा

Pradeep sharma

पाकिस्तान में 15 साल की मूक बधिर सिख बच्ची के साथ दो लोगों ने किया बलात्कार!

mahesh yadav