पंजाब

कस्टम विभाग ने जब्त किए यात्री से चांदी के दुर्लभ सिक्के

sikke कस्टम विभाग ने जब्त किए यात्री से चांदी के दुर्लभ सिक्के

पंजाब। पंजाब में कस्टम विभाग की टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यहां अटारी स्टेशन पर कस्टम विभाग ने एक यात्री से 19वीं और 20वीं शताब्दी के दुर्लभ चांदी के सिक्के बरामद किए हैं।

sikke कस्टम विभाग ने जब्त किए यात्री से चांदी के दुर्लभ सिक्के
कस्टम विभाग ने यात्री से कुल 370 सिक्के बरामद किए हैं। बरामद सिक्कों में से 75 सिक्के 1862 जबकि 187 सिक्के 1900-1917 के बीच के हैं। फिलहाल यात्री के सिक्कों के बारे में पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है  कि जब्त किए गए सभी सिक्के काफी बहुमुल्य है जोकि यात्री के पास से पाए गए हैं। वही पकड़ा गया यात्री इन दुर्लभ चांदी के सिक्कों को कहां लेकर जा रहा था इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

Related posts

अमित शाह के बाद प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, पंजाब कांग्रेस में मची खलबली

Rahul

पंजाब में कौन जितेगा चुनाव, किसानों की राजनीति में एंट्री बड़ी चुनौती, 77 सीटों पर किसानों का दबदबा

Saurabh

14 अक्टूबर को करनाल में चुनावी अभियान को धार प्रदान करेंगे राहुल गांधी

Trinath Mishra