राजस्थान

राजस्थान बनेगा पोटाश खनन करने वाला पहला राज्य

tt 2 राजस्थान बनेगा पोटाश खनन करने वाला पहला राज्य

राजस्थान। साल 2013 से प्रदेश के 6 जिलों में प्रदेश सरकार पोटाश की खोज कर रही थी। जिनमें बीकानेर, चुरू, सिरोही, श्री गंगानगर और बांसवाड़ा शामिल है। ऐसे में सरकार को राजस्थान के बीकानेर जिले में पोटाश के पर्याप्त भंडार पाए गए हैं। वही राजस्थान देश का पहला पोटाश खनन करने वाला राज्य बनने जा रहा है। बीकानेर में 600 मीटर गहराई तक पोटाश की खोज की गई है।

tt 2 राजस्थान बनेगा पोटाश खनन करने वाला पहला राज्य

प्रदेश के खान मंत्री सुरेन्द्र पाल टीटी ने दावा किया है कि राजस्थान ऐसा पहला देश बनने जा रहा है जहां अच्छी क्वालिटी का पोटाश प्राप्त हुआ है। बीकानेर के अलावा कई और स्थानों पर पोटाश होने की आशंका जताई जा रही है। वही अब पोटाश खनन के लिए लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया शुरू होगी। जिसके लिए मंत्रिमंडल की बैठक में इसके लिए प्रस्ताव पारित कराया जाएगा।

खान मंत्री ने कहा कि राजस्थान में पोटाश खनन होने से प्रदेश की मांग तो पूरी होगी और पोटाश मिलने से देश के अन्य राज्यों में भी पोटाश पहुंचाया जाएगा। खान विभाग अधिकारियों ने दावा किया है कि पोटाश मिलने से यहां के किसानों की जमीक के दामों में बढ़ोतरी होगी।

Related posts

पति के सामने ही पांच लोगों ने महिला से किया दुष्कर्म, कार्रवाई सिफर

bharatkhabar

भूमि विवाद में पुजारी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, हुई मौत

Samar Khan

राजस्थान: कोयले की कमी से राज्य में बिजली संकट गहराया

Breaking News